होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

LIC Agent Income: हिमाचल प्रदेश में सबसे कम LIC एजेंट की कमाई, अंडमान और निकोबार में सबसे ज्यादा

LIC Agent Income: जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट की संख्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं। राजस्थान में एलआईसी एजेंट की संख्या 75,310 है, जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है। एलआईसी ने इस बारे में वित्त मंत्रालय को आंकड़ा दिया है।

​LIC Agent Income​LIC Agent Income​LIC Agent Income

एलआईसी एजेंट की कितनी कमाई

LIC Agent Income: हिमाचल प्रदेश में एलआईसी एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं। यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे एलआईसी एजेंट की कमाई के मुकाबले सबसे कम है। एलआईसी ने इस बारे में वित्त मंत्रालय को आंकड़ा दिया है। इसके अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20,446 रुपये है।

सबसे कम एजेंट की संख्या

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट की संख्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं। बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है। वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है।

महाराष्ट्र में एजेंट की कमाई

आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है। उनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है। पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है। तमिलनाडु में 87,347 एलआईसी एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है। वहीं कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,265 रुपये है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Maha Shivratri Wishes Shayari in Hindi: हर हर महादेव.. महाशिवरात्रि पर शायराना अंदाज में अपनों को दें शुभकामनाएं, देखें महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी

Maha Shivratri Mehndi Designs: महाशिवरात्रि के दिन हाथों में रचाएं ऐसी सुंदर मेहंदी, खुश होंगे भोलनाथ, देखें शिवरात्रि स्पेशल Easy, Simple Mehndi Design Photo

Top 5 Mahashivratri 2025 Rangoli Designs: शिव-पार्वती विवाह की शुभ बेला पर रंगोली से सजाएं अपना आंगन, देखें महाशिवरात्रि की टॉप 5 लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन Photos

Happy Maha Shivratri 2025 WhatsApp Status Messages: देवों के देव महादेव की आज बरसेगी कृपा, बस सुबह-सुबह स्टेटस पर लगाएं महाशिवरात्रि के ये शुभ शुभकामना संदेश

Maha Shivratri 2025 Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि आज, यहां से चुनकर अपनों को भेजें बधाई संदेश, देखें महाशिवरात्रि के टॉप 10 विशेज हिंदी में