Holi Train ticket booking: होली पर घर जाने का बना रहे हैं प्लान, जानिए क्या है ट्रेन में सीटों का हाल

Train ticket booking for Holi: होली साल 2023 में आठ मार्च को है। इससे डेढ़ महीने पहले ही कई ट्रेन में बुकिंग फुल हो गई है। ऐसे में यदि आप होली में घर जाना चाहते हैं तो जान लें कि किन ट्रेन में हो सकती है आपकी सीट कंफर्म। जानिए ट्रेन का स्टेट्स।

Train-tickets

Train Tickets

मुख्य बातें
  • होली 2023 में आठ मार्च को मनाई जाएगी।
  • होली के लिए अभी से कई ट्रेन हो गई है बुक।
  • पटना जाने वाली इन ट्रेनों में मिल सकती है सीट।
Train tickets for Holi 2023: होली का त्योहार साल 2023 में आठ मार्च (Holi 2023) को मनाया जाएगा। इससे करीब डेढ़ महीने पहले से ही भारतीय रेल में टिकटों को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। खासकर यूपी, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों में ट्रेन से जाने के लिए कई लोग लाइन में लगे हुए हैं। स्पेशल ट्रेन कई बार लेट हो जाती है। ऐसे में राजधानी ट्रेन पर कई लोग भरोसा करते हैं। ऐसे में आप होली के त्योहार के लिए पहले ही से टिकट बुक करवाकर अपनी सीट कंफर्म कर सकते हैं।
होली के मौके पर नई दिल्ली से पटना तक जाने वाली संपूर्ण क्रांति की ट्रेन की बुकिंग 120 दिन पहले ही शुरू हो जाती है। ये अभी भी जारी है। होली से कुछ महीने पहले यानी चार और पांच मार्च को स्लीपर में वेटिंग है। हालांकि, सात मार्च को वेटिंग लिस्ट थोड़ी कम है। ऐसे में चार्ट बनने तक कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना काफी ज्यादा है। संपूर्ण क्रांति के अलावा नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना में महानंदा एक्सप्रेस और मालदा टाउन एक्सप्रेस भी जाती है, जिसमें आप टिकट बुक कर सकते हैं।
इन ट्रेनों में बेहद कम बुकिंग
महानंदा एक्सप्रेस और मालदा टाउन एक्सप्रेस में 25 से भी कम सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा फरक्का एक्सप्रेस में सेकंड एसी पांच मार्च के लिए लगभग फुल है। इसके अलावा कई ट्रेनों में 60 से अधिक वेटिंग है। आप यदि कुछ दिन में ट्रेन के टिकट की बुकिंग करवा लेते हैं तो कंफर्म होने का प्रतिशत 60 से 75 फीसदी तक है।
आप यदि होली में अपने घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अभी से ही टिकट बुक करवा लें। इसके अलावा पांच और छह मार्च के लिए फर्स्ट एसी के लिए भी आप ट्राय कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited