Holi Special Train: होली पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, गोरखपुर से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें डेट और टाइमिंग

Holi Special Train full list: होली के मौके पर हर कोई घर जाना चाहता है लेकिन ट्रेन की टिकट मिलना आसान नहीं होता है। इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेल ने होली के मौके पर होली स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। आइये जानते हैं होली स्पेशल ट्रेन की डिटेल।

Holi Special Train: होली पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, गोरखपुर से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें डेट और टाइमिंग

Holi Special Train full list: होली के मौके पर हर कोई घर जाना चाहता है लेकिन ट्रेन की टिकट मिलना आसान नहीं होता है। साल 2023 में होली का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा। त्योहार से पहले ही ट्रेन में टिकट को लेकर मारामारी हो रही है। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेल ने होली के मौके पर होली स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। ये स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से देश के अलग-अलग राज्यों की तरफ जाएगी।

Holi Special Gorakhpur to Bandra Train Date and Timing

होली स्पेशल ट्रेन के रूप में गोरखपुर से 3 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है। इनमें गोरखपुर से पंजाब के अमृतसर, गोरखपुर से केरल के एर्नाकुलम और गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) की ट्रेन चलाई जाएगी। गोरखपुर से अमृतसर के बीच (ट्रेन संख्या 05005 और 05006) 3 मार्च और 10 मार्च को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से गोरखपुर से रवाना होगी। वहीं 4 मार्च और 11 मार्च को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यह अमृतसर से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) के लिए होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 05053 और 05054) को चलाया जाएगा।

Holi Special Gorakhpur to Ernakulam train Date and Timing

गोरखपुर से एर्नाकुलम (केरल) के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05303/05304) रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को एर्नाकुलम के लिए रवाना होगी। गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है। एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के लिए चलाया जाएगा। एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी।

Holi Special Train Booking

होली स्पेशल ट्रेन में अपनी सीट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल बेवसाइट से बुक करनी होगी। इन होली स्पेशल ट्रेन में भी सीटें तेजी से बुक होती है। ऐसे में जितना जल्दी हो, अपनी सीट बुक कर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited