सपनों का घर खरीदने के लिए तलाश रहे हैं होम लोन? ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट!
आदमी की तीन सबसे आवश्यक जरुरतों में आज भी रोटी, कपड़ा और मकान ही आते हैं। रोटी और कपड़े के साथ-साथ मकान यानी घर एक काफी जरूरी पहलु है। क्या आप भी अपने सपनों का घर लेना चाहते हैं और इसके लिए होम लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।
ये हैं देश के बेस्ट होम लोन
Best Home Loan Offers: लोगों की सबसे बेसिक जरुरतों की बात करें तो आज भी रोटी, कपड़ा और मकान तीन सबसे बेसिक जरूरतें हैं। अधिकतर लोगों के लिए आज भी अपना घर खरीदना एक सपना है और अपना घर होना अपने आप में एक उपलब्धि भी होती है। लेकिन कभी-कभी हमारे सपनों का घर हमारी वित्तीय स्थिति की वजह से हमारी पहुंच से दूर रह जाता है। ऐसा न हो इसीलिए लोग होम लोन भी ले लेते हैं। अक्सर इन होम लोन्स की अवधी 10 से 30 सालों के बीच होती है और आपको मूल रकम के साथ-साथ ब्याज भी अदा करना होता है। क्या आप भी अपने सपनों का घर खरीदने के लिए बेस्ट होम लोन विकल्प ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।
बेस्ट होम लोन विकल्पSBI होम लोन: इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किये जाने वाले होम लोन विकल्प का है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन ऑफर में आपको 8% से 9% जितना इंटरेस्ट रेट देना होता है। प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो यह मूल का 0.35% मात्र है।
यह भी पढ़ें: पैसे इन्वेस्ट करने के लिए तलाश रहे हैं जबरदस्त रिटर्न? ये तरीके आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट!
HDFC होम लोन: इसके बाद लिस्ट में HDFC बैंक द्वारा दिया जाने वाला होम लोन ऑफर है और इस ऑफर के तहत आपको 8.60% से 9.50% जितना ब्याज चुकाना पड़ता है। प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो मूल रकम का 0.50% हिस्सा आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में अदा करना पड़ता है।
एक्सिस बैंक: इसके बाद लिस्ट में अगला नाम एक्सिस बैंक का है और बैंक द्वारा 7.60%-8.05% जितने ब्याज के साथ होम लोन प्रदान किया जाता है। प्रोसिसंग फीस के रूप में आपको कुल रकम का 1% हिस्सा अदा करना होता है।
ICICI होम लोन: लिस्ट में अगला नाम ICICI बैंक के होम लोन ऑफर का है। बैंक द्वारा आपको 8.40% से लेकर 9.45% जितने ब्याज के साथ होम लोन प्रदान करवाया जाता है और मूल रकम का 1% आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में अदा करना होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा: इसके बाद लिस्ट में अगला नाम बैंक ऑफ बड़ौदा का है और बैंक द्वारा 7.45% से लेकर 8.80% जितनी इंटरेस्ट रेट पर होम लोन प्रदान करवाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited