घर के लिए लेने जा रहे हैं होम लोन, इन टिप्स का करें इस्तेमाल होगा फायदा

Home Loan Tips: किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का अंतिम फैसला करते समय, सभी जरूरी जांच कर लें ताकि यह तय कर सकें कि यह कानूनी है और इसके साथ कोई विवाद तो नहीं जुड़ा है।

होम लोन टिप्स

Home Loan Tips:अधिकांश परिवारों के लिए उनके जीवन की सबसे मंहगी खरीददारी घर ही होता है। होम लोन काफी उपयोगी और पापुलर फाईनेंसिंग सोल्यूशन हैं जिनसे घर खरीदना अफोर्डेबल बन जाता है क्योंकि इससे आप लागत को छोटी किश्तों में डिवाइड कर सकते हैं जिनका भुगतान लंबी अवधि के दौरान किया जाता है। लेकिन, पहली बार लोन लेने वाले लोगों के लिए होम लोन लेने की प्रक्रिया थोड़ी कॉम्प्लेक्स हो सकती है। यदि आप भविष्य में घर खरीदने के लिए होम लोन लेने पर विचार कर रहे हैं, तो यहां पर कुछ बुनियादी बातें बताईं गई हैं जिनसे यह प्रक्रिया आपके लिए सरल हो सकती है, और आप अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं।

अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान दें

लोन एप्लिकेशन प्रक्रिया में आपका क्रेडिट स्कोर एक अभिन्न पार्ट होता है। बैंक और फाइनेंस कंपनियां इस पर आपकी साख और रीपेमेंट क्षमता को एस्सेस करने के लिए विचार करते हैं। इससे पहले कि आप होम लोन के लिए आवेदन करें, तय कर लें कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। खोजबीन करें और बेहतर प्रेक्टिसेज जैसे समय पर अपने बिल का भुगतान करना तथा अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित रूप से समीक्षा करना, को अपनाएं। यह बहुत मायने रखता है क्योंकि उधारदाता 750 या अधिक क्रेडिट स्कोर वाले लोन लेने वालों को सबसे कम ब्याज दर पर लोन ऑफर देते हैं।

वैरिफाई करें कि प्रॉपर्टी लीगल है

किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का अंतिम फैसला करते समय, सभी जरूरी जांच कर लें ताकि यह तय कर सकें कि यह कानूनी है और इसके साथ कोई विवाद तो नहीं जुड़ा है। आप किसी वकील की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं जो आपके लिए प्रॉपर्टी के कागजात वैरिफाई कर सकता है, जिसमें कानूनी क्लीयरेंस तथा टाइटल आदि शामिल हैं। बिल्डर या ब्रोकर के दावों के अलावा, तय करें कि आप प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को वैरिफाई करते हैं। जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो उधारदाता यह वैरिफाई करने के लिए अपनी खुद की जांच करवा सकते हैं कि संबंधित प्रॉपर्टी कानूनी रूप से सही है।

End Of Feed