Homebuyers Tips: घर खरीदते वक्त इन 3 बातों का हमेशा रखें ध्यान, जेब काटने में जरा-भी देरी नहीं करते बिल्डर
Homebuyers Tips: घर खरीदते वक्त ग्राहकों को काफी सावधान रहना चाहिए। दरअसल, बिल्डर घर खरीदारों को तरह-तरह के लालच देकर जाल में फंसा लेते हैं और उन्हें चूना लगा देते हैं। अगर आप भी घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन 3 बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

घर खरीदते वक्त खरीदारों को हमेशा कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए
- ग्राहकों को लालच में फंसाकर चूना लगा देते हैं बिल्डर
- घर खरीदते वक्त आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए
- फ्री पार्किंग स्पेस से लेकर फ्री स्टांप पेपर चार्ज पर होता है खेल
Important Tips for Homebuyers: हम सभी का सपना होता है कि किसी बड़े शहर में हमारा अपना घर हो और इसी सपने को पूरा करने के लिए हम अपने परिवार से दूर नौकरी या कोई छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि घर-मकान खरीदना एक आम आदमी के लिए बहुत बड़ी डील होती है, इसलिए ऐसी डील करते वक्त हमें काफी सावधान रहना चाहिए। शहरों में काम करने वाले बिल्डर नए लोगों को या कम जानकारी वाले लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स की पेशकश करते हैं।
एक समझदार खरीदार वही होता है जो बिल्डरों के ऑफर्स के लालच में नहीं फंसता। इससे वह बिल्डर द्वारा ठगे जाने से भी बच जाता है। आमतौर पर बिल्डर्स ग्राहकों को फंसाने के लिए 3 तरह के जाल फेकते हैं, आइए जानते हैं।
फ्री पार्किंग स्पेस
सुप्रीम कोर्ट और रियल एस्टेट अधिनियम ओपन पार्किंग स्पेस को कॉमन एरिया के रूप में मानता है। इसलिए ओपन पार्किंग स्पेस को कोई भी बिल्डर कानूनी रूप से बेच नहीं सकता। यदि कोई बिल्डर आपको फ्री में ओपन पार्किंग स्पेस देने की बात करता है तो सतर्क हो जाएं क्योंकि पार्किंग के रूप में ऐसी चारदीवारी को ही मान्यता दी गई है, जो 3 तरफ से दीवार और एक तरफ से शटर से बंद हो और उस पर छत भी हो।
0% की ब्याज दर पर होम लोन
अगर किसी भी खरीदार को 0% की ब्याज दर पर होम लोन का ऑफर मिले तो वह निश्चित रूप से काफी खुश हो जाएगा। लेकिन क्या ये वाकई में संभव है? दरअसल, कई बिल्डर पहले 10 से 50 ग्राहकों को शुरुआती कुछ महीनों के लिए 0% की ब्याज दर पर लिमिटेड पीरियड के लिए होम लोन ऑफर करते हैं। जिसके बाद ग्राहकों को मौजूदा ब्याज दर पर ही लोन की चुकौती करनी पड़ती है। ऐसे मामलों में बिल्डर बहुत चालाकी से शुरुआती महीनों के ब्याज को घर की कीमत में ही जोड़ देते हैं।
मुफ्त का लालच
ज्यादातर बिल्डर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्री क्लब मेंबरशिप, फ्री स्टांप ड्यूटी, फ्री रजिस्ट्रेशन चार्ज जैसे ऑफर दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि इन सभी चीजों के चार्ज पहले से ही घर की कीमत में जुड़े रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

1 अप्रैल से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं चलेगा आपका UPI, इन यूजर्स पर मंडरा रहा है खतरा

5 साल की FD या टाइम डिपॉजिट, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न और बचेगा ज्यादा टैक्स

UPI नियमों में होगा बड़ा बदलाव, बंद होंगे ऐसे ट्रांजेक्शन, NPCI ने उठाया सख्त कदम

सिर्फ रात में लागू होते हैं ट्रेन के ये नियम, मुसीबत में पड़ने से पहले जानना जरूरी

KYC के लिए ग्राहकों को बार-बार न करें कॉल, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों को दी हिदायत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited