India vs Pakistan मैच का क्रेज, फ्लाइट का किराया 4 गुना तक हुआ महंगा

India Vs Pakistan Match, Flight tickets Rise : भारत-पाक‍िस्‍तान के मैच का जुनून इस तरह स‍िर चढ़कर बोलता है कि कि उसका रोमांच अलग ही लेवल का होता है। क‍िक्रेट वर्ल्‍ड कप में इस साल भारत और पाक‍िस्‍तान का मैच (India vs Pakistan World Cup Match) अक्‍टूबर में अहमदाबाद में होने वाला है।

Hotel Rates and Airfare Become Skyrocketed

फ्लाइट्स के क‍िराये में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखी जा रही है।

India Vs Pakistan Match, Flight tickets Rise : भारत-पाक‍िस्‍तान के मैच का जुनून इस तरह स‍िर चढ़कर बोलता है कि कि उसका रोमांच अलग ही लेवल का होता है। क‍िक्रेट वर्ल्‍ड कप में इस साल भारत और पाक‍िस्‍तान का मैच (India vs Pakistan World Cup Match) अक्‍टूबर में अहमदाबाद में होने वाला है। जिसे देखते हुए लोग फ्लाइट बुक कर रहे हैं। यही वजह है कि फ्लाइट्स के क‍िराये में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखी जा रही है।

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं क‍ि दिल्ली से अहमदाबाद के लिए वनवे नॉन स्‍टॉप इकोनॉमी क्लास का क‍िराया 9,011 रुपये से 24,000 रुपये के बीच पहुंच गया है। मेक माय ट्रिप और इक्सिगो साइट के मुताबिक, मुंबई से अहमदाबाद के लिए वनवे नॉन स्‍टॉप इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट का ट‍िकट 10,517 रुपये से 24,189 रुपये के बीच है। वहीं एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें फ्लाइट्स की टिकटों के 4 गुना तक बढ़ोतरी का दावा है।

फ्लाइट ट‍िकट की डिमांड तेजी से बढ़ी

दोनों देशों के बीच होने वाले मैच के दौरान फ्लाइट ट‍िकट की मांग में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। यही वजह है क‍ि फ्लाइट ट‍िकट बुक‍िंग वेबसाइट पर ट‍िकट की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्र‍िकेट मैच होना है। EaseMyTrip की वेबसाइट पर फ्लाइट टिकट सर्च करने वालों की संख्‍या अब तक के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है। मैच देखने के लिए लोगों ने पहले से ही टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

होटल के कमरों का क‍िराया भी बढ़ा

भारत-पाक‍िस्‍तान के मैच के दौरान हवाई किराया के साथ अहमदाबाद में होटल के कमरों का क‍िराया भी आसमान छू रहा है, इनके किराया 10 गुने तक बढ़ गया है। लग्‍जरी होटल में एक रात का क‍िराया 40,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक चार्ज किया जा रहा है। कई होटल पहले ही 15 अक्‍टूबर के ल‍िए टिकट बुक कर चुके हैं। ITC नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, हयात और ताज स्काईलाइन अहमदाबाद में 15 अक्टूबर के लिए क‍िराये पर कमरे उपलब्ध नहीं हैं।

आम द‍िनों में लग्जरी होटल में कमरे का किराया 5,000 से लेकर 8,000 रुपये तक होता है। ज्यादातर एनआरआई (NRI) और अपर म‍िड‍िल क्‍लॉस के क्रिकेट फैन्‍स की मांग के मुताबिक होटलों के रेट में बढ़ोतरी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited