House Sales: जून तिमाही में 9 शहरों में घरों की बिक्री में गिरावट का अनुमान, जानें- कब बिके थे सबसे अधिक घर

House Sales: ​​आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में घरों की बिक्री हल्की गिरावट के साथ 1,19,901 यूनिट रहने का अनुमान है। हालांकि, कोलकाता में बिक्री 4,025 यूनिट से बढ़कर 5,130 यूनिट पर पहुंचने की संभावना है। अप्रैल-जून की तिमाही आपूर्ति और बिक्री के संबंध में अन्य तिमाहियों की तुलना में आमतौर पर सबसे धीमी होती है।

घरों की बिक्री में गिरावट का अनुमान

House Sales: हैदराबाद और पुणे में कम मांग रहने से देश के नौ प्रमुख शहरों में मौजूदा तिमाही के दौरान घरों की बिक्री दो प्रतिशत घटकर लगभग 1.20 लाख यूनिट रह जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है। रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली फर्म प्रॉपइक्विटी ने गुरुवार को अप्रैल-जून तिमाही के अंत से 10 दिन पहले घरों की बिक्री के संभावित आंकड़े जारी किए।

अप्रैल-जून तिमाही में गिरावट

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में घरों की बिक्री हल्की गिरावट के साथ 1,19,901 यूनिट रहने का अनुमान है। एक साल पहले की समान अवधि में 1,21,856 घरों की बिक्री हुई थी। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर बाजार में इस साल अप्रैल-जून के दौरान आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़कर 10,198 यूनिट रहने का अनुमान है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,635 यूनिट रहा था।

बेंगलुरु में घरों की बिक्री बढ़ने का अनुमान

बेंगलुरु में भी घरों की बिक्री एक साल पहले की 15,088 यूनिट से बढ़कर 15,127 यूनिट पर पहुंचने का अनुमान है। लेकिन चेन्नई में बिक्री 4,950 यूनिट से घटकर 4,841 यूनिट पर आ जाने का अनुमान है। हैदराबाद में भी बिक्री 20 फीसदी घटकर 15,016 यूनिट रहने का अनुमान है जो पिछले साल की समान अवधि में 18,757 यूनिट थी। कोलकाता में बिक्री 4,025 यूनिट से बढ़कर 5,130 यूनिट पर पहुंचने की संभावना है।

End of Article
Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed