House Budget Planning: सैलेरी आने के बाद ऐसे बनाएं घर का बजट, कम पैसे में पूरा होगा खर्चा

House Budget Planning, Saving Formula: यहां हम आपको अपने घर का बजट बनाने व पैसों को सही ढ़ंग से खर्च करने का तरीका बताएंगे। जिससे आप अपनी सैलेरी को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। साथ ही एक निश्चित राशि अपने व अपने परिवार के लिए निवेश भी कर सकेंगे।

ऐसे बनाएं घर का बजट, फालतू के खर्चों पर लगाएं विराम

मुख्य बातें
  • सैलेरी आने के बाद सबसे पहले जरूरी खर्चों को निपटाएं।
  • अनावश्यक खर्चों पर लगाएं विराम।
  • सैलेरी की एक निश्चित राशि करें इन्वेस्ट।

House Budget Planning, Saving Formula: नौकरी पेशा वाले लोगों को आपने अक्सर महीने की 15 तारीख के बाद कहते सुना होगा कि, उनके महीने के एंड की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा तभी होता है जब आप आय से अधिक व्यय करना शुरू कर देते हैं। यही कारण है कि महीना खत्म होने से पहले आपकी सैलेरी Salary खत्म हो जाती है और बैंक अकाउंट खाली हो (House Budget) जाता है। सालभर एक अच्छी इनकम के बाद भी आप एक निश्चित राशि नहीं इकट्ठा कर पाते।

संबंधित खबरें

आप यह कह कर दिल को तसल्ली देते हैं कि इनकम बढ़ने के साथ खर्चे भी बढ़ रहे हैं, जबकि जरूरी खर्चों के साथ आपके फालतू के खर्चों में बढ़ोत्तरी होती है। वहीं जब से डिजिटल पेमेंट शुरू हुआ है, पैसे की वैल्यू और भी कम हो गई है। लोग बिना सोचे समझे तुरंत किसी भी सामान की खरीदारी कर लेते हैं, रुपये दो रुपये का महत्व नहीं समझते। लेकिन यदि ऐसा ही चलता रहा तो सालों बीत जाएंगे और आप अपने व अपने परिवार के लिए कोई भी निवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यहां हम आपको अपने घर का बजट बनाने व पैसों को सही ढ़ंग से खर्च करने का तरीका बताएंगे। जिससे आप अपनी सैलेरी को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। साथ ही एक निश्चित राशि अपने व अपने परिवार के लिए निवेश भी कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed