House Sales: गुरुग्राम में घरों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घटी डिमांड

House Sales: नए आवासीय प्रोजेक्ट कम आने के कारण गुरुग्राम के अलावा एनसीआर के अन्य हिस्सों में बिक्री में गिरावट आई है। गुरुग्राम में इस साल बेहतर मांग से आवास बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री में सात-आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

घरों की बिक्री

House Sale: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गुरुग्राम में इस साल बेहतर मांग से आवास बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विशेषरूप से लक्जरी घरों की मांग बढ़ने से कुल बिक्री बढ़ी है। हालांकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री में सात-आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। रियल एस्टेट परामर्श फर्म एनारॉक की रविवार को एनसीआर पर जारी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

गुरुग्राम और नोएडा के आंकड़े

एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 36,970 यूनिट हो गई, जो 2022 में 32,615 यूनिट थी। हालांकि, नोएडा में आवास बिक्री आठ प्रतिशत गिरकर 5,840 यूनिट रह गई, जो पिछले साल 6,360 यूनिट थी। ग्रेटर नोएडा में आवास बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 10,180 यूनिट रह गई, जो पिछले साल 10,985 यूनिट थी। गाजियाबाद में भी बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,340 यूनिट रह गई, जो इससे पिछले साल 6,890 यूनिट थी।
दिल्ली, फरीदाबाद और भिवाड़ी में कुल आवास बिक्री घटकर 6,295 यूनिट रह गई, जो 2022 में 6,860 यूनिट थी। कुल मिलाकर पूरे साल दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 65,625 यूनिट हो गई, जो 2022 में 63,710 यूनिट थी।
End Of Feed