बच्चों- बुजुर्गों पर क्या असर डालेगा चीन में तबाही मचाने वाला BF7 वैरिएंट, गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानी

Coronavirus India: भारत में कोरोना के बीएफ.7 वैरिएंट ने दस्तक तो दे दी है लेकिन देश में चीन जैसे हालात नहीं हैं। कोरोना के इस नए वैरिएंट ने चीन में तबाही मचाई हुई है।

Coronavirus India: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 का बीएफ.7 उप स्वरूप फैल तो रहा है लेकिन गंभीर असर कम देखने को मिला है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से निपटने की तैयारी का पूर्वाभ्यास राज्य के प्रत्येक जिले और तालुका में हो रहा है ताकि संक्रमण से अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनके इलाज की तैयारियों को परखा जा सके।

सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ बीएफ.7 ओमीक्रोन का उप स्वरूप है, लेकिन इसके और अन्य स्वरूपों में अंतर यह है कि यह तेजी से फैलता है परंतु संक्रमण का दुष्प्रभाव अधिक नहीं होता।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि अन्य देशों से आ रही जानकारी से संकेत मिला है कि बुजुर्गों और अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों में संक्रमण के दुष्प्रभाव थोड़ा अधिक है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ यही वजह रही कि कल (सोमवार को) दिशानिर्देश जारी किए गए। हमने उन्हें (बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को) अधिक महत्व दिया है और उन्हें ऐसे स्थानों या गतिविधियों से बचने की सलाह दी है ,जहां पर भीड़भाड़ हो। अगर उन्हें वहां जाना जरूरी हो तो मास्क अवश्य लगाने को कहा है। इसी तरह की सलाह बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी गई है।’’

End Of Feed