CIBIL Score: कैसे कैलकुलेट होता है CIBIL स्कोर, नहीं मिला रहा लोन तो ऐसे सुधारें

जीवन में वित्तीय समस्या आने पर आदमी लोन खोजता है। लोन देने के लिए बैंक या फिर संस्था CIBIL स्कोर जांचती है। CIBIL स्कोर सही न हो तो लोन नहीं मिलेगा ये बात तो शायद अधिकतर लोगों को पता है। लेकिन CIBIL स्कोर आखिर कैलकुलेट कैसे होता है और इसे सुधारा कैसे जाए ये बात अभी भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

कैसे कैलकुलेट होता है CIBIL स्कोर, नहीं मिला रहा लोन तो ऐसे सुधारें

CIBIL Score: कभी-कभी जीवन में अचानक वित्तीय समस्याएं आ जाती हैं। वित्तीय समस्याओं से निपटने के लिए आदमी आमतौर पर लोन खोजता है। ऐसी परिस्थिति में लोन न मिले तो बुरा लगता है और कंपनी या बैंक की तरफ से CIBIL स्कोर का हवाला दिया जाता है। धीरे-धीरे लोग ये बात समझने लगे हैं कि अगर CIBIL स्कोर खराब हो तो लों नहीं मिलेगा। लेकिन CIBIL स्कोर कैसे कैलकुलेट किया जाता है और कौन से ऐसे फैक्टर्स हैं जिनकी बदौलत आप इसे सुधार सकते हैं, ये बात अभी भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपको इन्हीं कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

कैसे कैलकुलेट होता है CIBIL?
लोन देने के लिए बैंक और कंपनियां CIBIL स्कोर की जांच करती हैं। CIBIL स्कोर की शुरुआत 300 से होती है और यह 900 तक जाता है। 300 सबसे खराब स्कोर और 900 सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है। CIBIL स्कोर जांचने के लिए कंपनियां पेमेंट हिस्ट्री देखती हैं। आपने पिछले लोन की पेमेंट समय से की है या नहीं, अपने क्रेडिट लिमिट का कितना इस्तेमाल आपने किया है, आपके पास लोन या क्रेडिट कार्ड कितने हैं और कितने लंबे समय से चल रहे हैं और कितने लोगों ने आपके क्रेडिट के लिए पूछताछ की है, ये कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं जिनके आधार पर आपका CIBIL स्कोर कैलकुलेट किया जाता है।
End Of Feed