Credit Card: कितना खर्चा उठा सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, कैसे तय होती है लिमिट, चुटकियों में ऐसे करें पता

अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। लेकिन हर क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है और अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट नहीं पता तो यह आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे आसानी से कैसे अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में पता कर सकते हैं।

कितना खर्चा उठा सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, कैसे तय होती है लिमिट, चुटकियों में ऐसे करें पता

Credit Card: आज के समय में क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही फायदेमंद वित्तीय उपकरण बन चुका जिसका इस्तेमाल आप अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बहुत से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर भी जारी करते हैं। क्रेडिट कार्ड से विभिन्न प्रकार की पेमेंट करके आप रिवॉर्ड पॉइंट्स भी कमा सकते हैं। ऐसे विभिन्न प्रकार के कारणों की वजह से लोगों के बीच क्रेडिट कार्ड काफी पॉपुलर हो चुके हैं। लेकिन दुनिया में मौजूद अधिकतर चीजों की तरह ही क्रेडिट कार्ड की भी अपनी सीमा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे चुटकियों में अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता कर सकते हैं।

ऐसे करें चुटकियों में पता
आप मोबाइल पर ही विभिन्न प्रकार से क्रेडिट कार्ड लिमिट चेक कर सकते हैं। अपने मोबाइल में बैंक ऐप को खोलकर उसमें क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक कर लें। स्टेटमेंट में आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी दी गई होती है। बैंक ऐप के साथ-साथ आप बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पूछ सकते हैं। अपने आस-पास मौजूद ATM में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड मशीन में डालने पर भी स्क्रीन पर आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट दिख जाती है।
End Of Feed