AC Tips: AC को लगातार कितनी देर तक चला सकते हैं, ऑन करने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान

AC Use Tips: मार्केट में एसी की बिक्री बढ़ गई है और लोग जमकर गर्मी से बचने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी को लगातार कितनी देर तक चलाना चाहिए। ​​एसी को लंबे समय तक चलाना है, तो समय-समय पर उसका मेंटेनेंस करवाते रहें।

How to Clean AC Filter

(Image Source: iStockphoto)

AC Use Tips: देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग इस देह झुलसाने वाली गर्मी से राहत के घरों में लगातार एसी चला रहे हैं। मार्केट में एसी की बिक्री बढ़ गई है और लोग जमकर गर्मी से बचने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी को लगातार कितनी देर तक चलाना चाहिए। इस भीषण गर्मी में एसी में ब्लास्ट की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। इसलिए जरूरी है कि एसी का इस्तेमाल सावधानी से किया जाए।

अलग-अलग फैक्टर्स

किसी भी एसी को दिन में कितने घंटे लगातार चलाना चाहिए, ये अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करता है। लेकिन सबसे जरूरी चीज है एसी का मेंटेनेंस। इसके बाद रूम का टेंपरेचर और एसी की कैपिसिटी। ऐसे तो ऐसी की लगातार लंबे समय तक चलाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका एसी ठीक तरह से मेंटेन हो। साथ ही वेंटिलेशन की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

लगातार कितनी देर चलाना चाहिए

स्प्लिट एसी और विंडो एसी दोनों को 24 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल को लेकर कोई भी लिमिट नहीं तय की गई है। लेकिन एक्सपर्ट्स एसी को लगातार 12 घंटे तक चलाने की सलाह देते हैं।

मेंटेनेंस है जरूरी

एसी को लंबे समय तक चलाना है, तो समय-समय पर उसका मेंटेनेंस करवाते रहें। एसी के फिल्टर, कंडेंसर और कॉइल्स की सफाई भी जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपका एसी लंबे समय तक ठीक से चलेगा।

घर में एसी लगवाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आसपास पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था हो। वरना ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। इसके अलावा एसी का लोड आपके घर के पावर कैपिसिटी के अनुसार रहे, इसका भी ध्यान रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited