AC Tips: AC को लगातार कितनी देर तक चला सकते हैं, ऑन करने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान

AC Use Tips: मार्केट में एसी की बिक्री बढ़ गई है और लोग जमकर गर्मी से बचने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी को लगातार कितनी देर तक चलाना चाहिए। ​​एसी को लंबे समय तक चलाना है, तो समय-समय पर उसका मेंटेनेंस करवाते रहें।

(Image Source: iStockphoto)

  • AC Use Tips: देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग इस देह झुलसाने वाली गर्मी से राहत के घरों में लगातार एसी चला रहे हैं। मार्केट में एसी की बिक्री बढ़ गई है और लोग जमकर गर्मी से बचने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी को लगातार कितनी देर तक चलाना चाहिए। इस भीषण गर्मी में एसी में ब्लास्ट की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। इसलिए जरूरी है कि एसी का इस्तेमाल सावधानी से किया जाए।

    अलग-अलग फैक्टर्स

    किसी भी एसी को दिन में कितने घंटे लगातार चलाना चाहिए, ये अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करता है। लेकिन सबसे जरूरी चीज है एसी का मेंटेनेंस। इसके बाद रूम का टेंपरेचर और एसी की कैपिसिटी। ऐसे तो ऐसी की लगातार लंबे समय तक चलाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका एसी ठीक तरह से मेंटेन हो। साथ ही वेंटिलेशन की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

    लगातार कितनी देर चलाना चाहिए

    स्प्लिट एसी और विंडो एसी दोनों को 24 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल को लेकर कोई भी लिमिट नहीं तय की गई है। लेकिन एक्सपर्ट्स एसी को लगातार 12 घंटे तक चलाने की सलाह देते हैं।

    End Of Feed