Paytm Services Stuck: पेटीएम पर संकट, पैसे के अलावा फंस सकती हैं आपकी कई चीजें, 29 फरवरी से पहले कर लें ये काम

Paytm Services Stuck: ​​पेटीएम वॉलेट के ग्राहक तबतक इसका उपयोग कर सकते हैं, जबतक कि उनकी शेष राशि खत्म न हो जाए। वे 29 फरवरी के बाद इसमें राशि नहीं जोड़ सकेंगे। पेटीएम के मार्केटप्लेस पर माचिस से लेकर आईफोन तक हर तरह का सामान ऑनलाइन खरीदा-बेचा जा सकता है।

paytm rbi news
Paytm Services Stuck: पेटीएम फिलहाल अब तक के अपने सबसे बड़े कारोबारी संकट से जूझ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को निर्देश दिया है कि वह अपने ज्यादातर कारोबार को रोक दे। ऐसे में कंपनी अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है। शुरुआत में पेटीएम भारतीयों को मोबाइल फोन से सब्जी, सिनेमा टिकट खरीदने, बिजली, पानी के बिलों का भुगतान करने का विकल्प देती थी। बाद में कंपनी ने एक मोबाइल मार्केटप्लेस बनाया, जहां माचिस से लेकर आईफोन तक हर तरह का सामान ऑनलाइन खरीदा-बेचा जा सकता है।
पेटीएम ने आगे चलकर सर्विस में विस्तार किया और इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड को भी अपने सर्विस बुक में लिस्ट कर लिया। अब जब कंपनी गंभीर कारोबारी संकट के दौर से गुजर रही है, तो ऐसे में इसके यूजर्स के मन में सवाल घूम रहे हैं कि आखिर कौन-कौन सी सर्विस बंद हो जाएगी।

कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन

रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद पेटीएम कंपनी पर संकट के बादल छा तो गए हैं ही। साथ ही यूजर्स के बीच भारी कंफ्यूजन भी पैदा हो गया है। अगर आपका पेटीएम वॉलेट पेटीएम बैंक के अकाउंट से लिंक है, तो बहुत सारे जरूरी काम नहीं कर पाएंगे। 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट/वॉलेट में पैसे नहीं डाल पाएंगे। ऐसे में आपका वॉलेट नहीं चलेगा। जब वॉलेट बंद हो जाएगा, तो फिर किसी भी सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
End Of Feed