1 टन का AC एक घंटे में कितनी यूनिट बिजली की करता है खपत, इस तरह करें कैलकुलेट

गर्मियों का मौसम अब दस्तक दे रहा है। AC का इस्तेमाल करने से पहले लोग अपने AC की सर्विसिंग और रिपेयरिंग करवा रहे हैं। इसी बीच एक सवाल ज्यादातर लोगों के मन में आता है। सवाल ये कि AC एक घंटे में आखिर कितनी यूनिट बिजली की खपत करता है? आइये आपको बताते हैं कि एक टन का AC एक घंटे में कितनी यूनिट बिजली की खपत करता है?

एक घंटे में कितनी बिजली इस्तेमाल करता है एक टन का

Power Consumption Of AC: गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है और अब दोपहर में ठीक-ठाक गर्मी होने लगी है। कुछ ही समय में लोगों को AC की जरूरत पड़ेगी। इससे पहले कि AC का इस्तेमाल किया जाए, लोग अपने AC की सर्विसिंग और रिपेयरिंग की शुरुआत कर चुके हैं। इसी बीच हमारे मन में AC की बिजली की खपत को लेकर भी सवाल आते हैं। इनमें सबसे सामान्य सवाल ये है कि एक घंटे में AC कितनी यूनिट बिजली की खपत करता है? ज्यादातर घरों में एक टन का AC ही इस्तेमाल होता है। आइये आपको बताते हैं कि एक टन का AC एक घंटे में बिजली की कितनी खपत करता है।

AC का टन और बिजली की यूनिट

आमतौर पर हम किसी भी AC की बिजली की खपत को इस तरह समझ सकते हैं। 1 टन का AC 1000 वाट, 1.5 टन का AC 1500 वाट और 2 टन का AC 2000 वाट बिजली की खपत करता है। इससे आपको ये तो पता लग गया कि कितने टन का AC बिजली की कितनी खपत करेगा, लेकिन AC इस बिजली की खपत कितनी देर में करेगा यह बात यहां साफ नहीं है। इसके साथ ही अलग-अलग AC की पावर रेटिंग भी अलग ही होती है। इसकी वजह से 1 टन के दो अलग-अलग AC की बिजली की खपत भी अलग होती है।

End Of Feed