स्विच बोर्ड की लाल बत्ती बढ़ाती है बिल, जानिए कितना पड़ता है जेब पर बोझ

Switch Board Red Light Power Consumption: स्विच बोर्ड पर लगी रेड लाइट असल में एक इंडिकेटर होती है कि घर में बिजली है। मगर यदि 24 घंटे बिजली आती रहे तो यह इंडिकेटर भी 24 घंटे चालू रहता है। ऐसे में ये आपका बिजली बिल बढ़ाती है। थोड़ा ही सही मगर इस लाइट या इंडिकेटर का आपके बिल पर असर जरूर पड़ता है।

स्विच बोर्ड पर लगी रेड लाइट लगातार ऑन रहती है

मुख्य बातें
  • स्विच बोर्ड पर लगी रेड लाइट भी करती है बिजली की खपत
  • लगातार जलती है ये लाइट
  • ये लाइट होती है बिजली आने का संकेत

Switch Board Red Light Power Consumption: बढ़ती महंगाई के दौर में लोग जहां से जैसे भी हो सके पैसा बचाने की जुगत में लगे रहते हैं। घर का बिजली बिल भी कम आए इसे लेकर भी लोग तरह तरह के टिप्स फॉलो करते हैं। बिजली का बिल घटाने के लिए जहां लोग एक तरफ हेवी चीजों का इस्तेमाल कम करते हैं, वहीं कई बार उनकी नजर उन चीजों पर नहीं पड़ती जो दिखने में बहुत छोटी होती हैं, मगर लगातार बिजली की खपत करती हैं। इनमें से एक है स्विच बोर्ड पर लगी रेड लाइट, जो तब तक ऑन रहती है, जब बोर्ड में बिजली पहुंच रही हो।

24 घंटे रहती है चालू

स्विच बोर्ड पर लगी रेड लाइट असल में एक इंडिकेटर होती है कि घर में बिजली है। मगर यदि 24 घंटे बिजली आती रहे तो यह इंडिकेटर भी 24 घंटे चालू रहता है। ऐसे में ये आपका बिजली बिल बढ़ाती है। थोड़ा ही सही मगर इस लाइट या इंडिकेटर का आपके बिल पर असर जरूर पड़ता है।

घर में यदि अधिक स्विच बोर्ड हैं और वो सभी पूरे महीने डेली 20-22 घंटे भी ऑन रहते हैं तो जाहिर है कि आपका बिजली बिल बढ़ेगा।

End Of Feed