Gold: घर में इससे ज्यादा नहीं रख सकते हैं सोना, जानें नियम

घर पर सोना रखने की सरकार ने एक लिमिट तय की हुई है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो अभी पढ़ लें, कहीं आपको इसपर टैक्स ना देना पड़े।

घर में कितना सोना रख सकते हैं आप? ये है नियम

नई दिल्ली। सोने के प्रति भारतीयों का लगाव शायद ही किसी से छुपा है। भारत में गोल्ड सिर्फ एक महंगा मेटल ही नहीं है, बल्कि लोगों का सेंटीमेंट भी है। देश में दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) जैसे त्योहारों में, और शादी के मौके पर सोना काफी खरीदा जाता है। इसके अलावा अगर निवेश के लिहाज से देखें, तो यह इंडियन सबसे भरोसेमंद निकल्पों में से एक है। आज भारत के लगभग हर परिवार में सोने की कोई ना कोई आइटम मौजूद है, फिर चाहे वह सोने के सिक्के के रूप में हो या सोने के गहने के रूप में। लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर में कितना सोना रख सकते हैं?

घर पर कितना सोना रख सकते हैं आप? (How much gold can you keep at home)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने घरों में गोल्ड रखने के कुछ नियम बनाए हैं। इसके मुताबिक,

End Of Feed