HDFC Home Loan: 25 लाख के लोन पर कितना लगेगा ब्याज, इतनी आएगी EMI

HDFC Loan Rates: एचडीएफसी बैंक ने बड़े पैमाने पर होम लोन दिए हैं और आज लोन ऑफर कर रहा है। अगर आप एचडीएफसी बैंक से 25 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा। बैंक की होम लोन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 8.75 फीसदी है।

HDFC Bank home loan

(Image Source: iStock)

HDFC Loan Rates: एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के बाद, एचडीएफसी 7.3 लाख करोड़ रुपये की लोन बुक के साथ इस सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में उभरा। एचडीएफसी बैंक ने बड़े पैमाने पर होम लोन दिए हैं और आज लोन ऑफर कर रहा है। अगर आप एचडीएफसी बैंक से 25 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा और महीने की ईएमआई आपकी कितनी आएगी।

25 लाख के लोन पर कितना ब्याज

मान लीजिए कि आप 25 साल की अवधि के लिए 25 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं। आप बैंक के सभी शर्तों को पूरा करते हैं। बैंक आपको होम लोन की सबसे न्यूनतम दर 8.75 फीसदी की दर से लोन मंजूर कर देता है। इस स्थिति में आपको 20,554 रुपये की ईएमआई जमा करनी पड़ेगी। 25 साल में आवेदक को ब्याज के रूप में कुल 36,66,077 रुपये (36.66 लाख रुपये) चुकाने होंगे। चूंकि मूलधन 25 लाख रुपये है, इसलिए इस अवधि में कुल भुगतान 61,66,077 रुपये (61.66 लाख रुपये) होगा।

30 साल की अवधि पर कितनी ईएमआई

अगर हम लोन को चुकाने की अवधि को बढ़ाकर 30 साल कर देते हैं, तो ईएमआई कम हो जाएगी, लेकिन ब्याज का अमाउंट बढ़ जाएगा। ईएमआई 19,668 रुपये होगी। लेकिन कुल ब्याज की देनदारी 45,80,304 रुपये (45.80 लाख रुपये) हो जाएगी। कुल भुगतान 70,80,304 रुपये हो जाएगा।

20 साल की अवधि के लिए लोन की ईएमआई बढ़कर 22,093 रुपये हो जाएगी, लेकिन कुल ब्याज की देनदारी 28,02,264 रुपये (28.02 लाख रुपये) हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited