Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल/डीजल पर कितना लगता है टैक्स, ऐसे तय होती है कीमत

भारत के अधिकतर शहरों में कार और अन्य वाहन चलाने के लिए अभी भी प्रमुख रूप से पेट्रोल या डीजल का इस्तेमाल किया जाता है। इस वक्त देश में पेट्रोल की कीमतें 95 रुपये से 108 रुपए प्रति लीटर के बीच हैं तो, वहीं डीजल की कीमतें 88 रुपये से 96 रुपये प्रति लीटर के बीच हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कैसे तय होती हैं और इन पर कितना टैक्स लगता है?

Petrol Diesel Price

भारत में पेट्रोल/डीजल पर कितना लगता है टैक्स, ऐसे तय होती है कीमत

Petrol Diesel Price: किसी भी तरह के वाहन को चलाने के लिए प्रमुख रूप से पेट्रोल या फिर डीजल का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में इस वक्त जहां पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर से 108 रुपये प्रति लीटर के बीच है, वहीं डीजल की कीमत 88 रुपये प्रति लीटर से 96 रुपये प्रति लीटर के बीच है। भारत में पेट्रोल और डीजल पर बहुत टैक्स लगता है यह तो हम सभी ने कहीं न कहीं सुना ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल पर वास्तव में कितना टैक्स लगता है और इनकी कीमत आखिर कौन तय करता है। आइये आज आपको इस सीक्रेट के बारे में बारे में बताते हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमत ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) द्वारा निर्धारित की जाती हैं। हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव किया जाता है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत का कैलकुलेशन विभिन्न फैक्टर्स के आधार पर किया जाता है। कच्चे तेल की कीमत, मांग और आपूर्ति के डायनामिक्स, टैक्स और एक्सचेंज रेट जैसे फैक्टर्स की बदौलत फ्यूल की कीमत निर्धारित की जाती है।

यह भी पढ़ें: Tata Electric Cars: टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी

पेट्रोल-डीजल पर कितना लगता है टैक्स?

भारत में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमत पर 32.9 रुपये प्रतिलीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी वसूल की जाती है। पेट्रोल की कुल कीमत में इस एक्साइज ड्यूटी का हिस्सा 31% होता है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों द्वारा पेट्रोल और डीजल पर अलग-अलग दर से वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) भी लगाया जाता है। यही कारण है कि पूरे भारत में हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। पेट्रोल की कीमतों में से अगर टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और रिफाइनरी कॉस्ट को निकाल दें तो पेट्रोल की कीमत 35.99 रुपये प्रतिलीटर रह जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited