क्या आपका भी एक्टिव नहीं है UAN, फॉलो करें ये प्रोसेस और तुरंत चेक करें PF खाता का बैलेंस
EPF को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ऑपरेट करता है। EPF में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों दोनों ही सैलरी हिस्सा कंट्रीब्यूट करते हैं। हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12 फीसदी ईपीएफ में योगदान करते हैं। ईपीएफ खाते संबंधि किसी भी काम के लिए UAN एक्टिवेट होना जरूरी है।

epfo, Uan, Activate UAN,
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायरमेंट सेविंग प्लान है। नैकरीपेशा लोग इसमें निवेश करते हैं और सरकार सालाना आधार पर जमा राशि पर ब्याज देती है। EPF को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ऑपरेट करता है। EPF में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों दोनों ही सैलरी हिस्सा कंट्रीब्यूट करते हैं। हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12 फीसदी ईपीएफ में योगदान करते हैं। 12 फीसदी में से नियोक्ता का 8.33 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है। आप अपने EPF खाते की सारी जानकारी UAN के जरिए जान सकते हैं।
UAN एक्टिवेट होना जरूरी
यूएएन का फुल फॉर्म यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है। ईपीएफओ द्वारा आवंटित यह नंबर हमेशा एक ही रहता है। इसके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन अपने ईपीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसे एक्टिवेट करना पड़ता है। बिना एक्टिवेट किए आप इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। ईपीएफ खाते संबंधि किसी भी काम के लिए UAN एक्टिवेट होना जरूरी है।
वित्त वर्ष 2021-22 में प्रोविडेंट फंड में जमा राशि पर 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। इसे इस साल बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है। देश के साढ़े 6 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स को सालाना आधार पर ब्याज मिलता है।
यूएएन कैसे एक्टिवेट करें?
- ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं और सर्विस सेक्शन के तहत 'कर्मचारी' पर क्लिक करें।
- उसके बाद, सर्विस सेगमेंट के तहत 'सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा' विकल्प चुनें।
- 'एक्टिवेट यूएएन' पर क्लिक करें और फिर यूएएन, सदस्य आईडी और आधार नंबर सहित विवरण दर्ज करें।
- आपको ऑथोराइजेशन पिन के लिए अनुरोध करना होगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- सब कुछ हो जाने के बाद आपको यूएएन सदस्य पोर्टल में लॉग इन करने और अपने ईपीएफ खाते तक पहुंचने के लिए अपने मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोज 8 घंटे चलाने पर कितनी बिजली खाएगा 1 टन का AC, जान लें हिसाब-किताब

EPS Pensions: 1000 से बढ़कर 7500 हो सकती है न्यूनतम पेंशन, ईपीएस पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद

FD Interest Rates: छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज क्यों देते हैं? जानिए कौन बैंक दे रहा है कितना

गर्मियों में आधा हो जाएगा घर का बिजली बिल! अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने दी कमाल की टिप्स

FASTag नियम 2025: आईडी बनाने से लेकर रिचार्ज कराने तक, एक ही जगह मिलेगी पूरी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited