क्या आपका भी एक्टिव नहीं है UAN, फॉलो करें ये प्रोसेस और तुरंत चेक करें PF खाता का बैलेंस

EPF को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ऑपरेट करता है। EPF में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों दोनों ही सैलरी हिस्सा कंट्रीब्यूट करते हैं। हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12 फीसदी ईपीएफ में योगदान करते हैं। ईपीएफ खाते संबंधि किसी भी काम के लिए UAN एक्टिवेट होना जरूरी है।

epfo, Uan, Activate UAN,

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायरमेंट सेविंग प्लान है। नैकरीपेशा लोग इसमें निवेश करते हैं और सरकार सालाना आधार पर जमा राशि पर ब्याज देती है। EPF को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ऑपरेट करता है। EPF में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों दोनों ही सैलरी हिस्सा कंट्रीब्यूट करते हैं। हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12 फीसदी ईपीएफ में योगदान करते हैं। 12 फीसदी में से नियोक्ता का 8.33 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है। आप अपने EPF खाते की सारी जानकारी UAN के जरिए जान सकते हैं।

UAN एक्टिवेट होना जरूरी

यूएएन का फुल फॉर्म यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है। ईपीएफओ द्वारा आवंटित यह नंबर हमेशा एक ही रहता है। इसके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन अपने ईपीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसे एक्टिवेट करना पड़ता है। बिना एक्टिवेट किए आप इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। ईपीएफ खाते संबंधि किसी भी काम के लिए UAN एक्टिवेट होना जरूरी है।

वित्त वर्ष 2021-22 में प्रोविडेंट फंड में जमा राशि पर 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। इसे इस साल बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है। देश के साढ़े 6 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स को सालाना आधार पर ब्याज मिलता है।

End Of Feed