How to Activate UAN: घर बैठे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं अपना UAN, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
How to Activate UAN: आप घर बैठे अगर अपने पीएफ खाते का बैलैंस देखना चाहते हैं या फिर कोई अन्य जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए UAN की जरूरत पड़ती है। UAN के जरिए आप आसानी से अपने खाते का स्टेटस चेक कर सकते हैं। लेकिन UAN को एक्टिवेट करना पड़ता है।
Representational Image
How to Activate UAN: अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव हो। इसके बिना आप अपने पीएफ खाते का स्टेटस ऑनलाइन नहीं चेक कर पाएंगे। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) EPFO जारी करता है। 12 अंकों यह नंबर यूनिक होता है। एक ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से सदस्य आवंटित कई मेंबर आईडी को जोड़ सकते हैं। UAN 2014 से चलन में है और यह बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पीएफ रिकॉर्ड बनाए रखने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।
अकाउंट ट्रैक करना होता है आसान
ईपीएफ पासबुक में पीएफ खाते से जुड़े कॉन्ट्रिब्यूशन, अर्जित ब्याज और निकासी जैसी आवश्यक जानकारियां मौजूद होती हैं। यह डिजिटल पासबुक पीएफ बैलेंस, नियोक्ता द्वारा किए गए योगदान और खाते पर ब्याज को ट्रैक करने के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर। UAN नंबर एक्टिवेट कर आप PF से जुड़ी सभी सर्विस का इस्तेमाल ऑनलाइन कर सकते हैं।
कैसे एक्टिवेट करें अपना UAN
- UAN को एक्टिवेट करने के लिए EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- सर्विस एक्शन में 'For Employees' चुनें।
- सर्विस की सूची से 'Member UAN/Online Service'विकल्प पर क्लिक करें।
- खुलने वाली नई विंडो में 'एक्टिवेट यूएएन' लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के साथ अपना यूएएन या सदस्य आईडी दर्ज करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए 'पिन प्राप्त करें' पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करें और 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसका उपयोग लॉगिन के लिए किया जा सकता है।
- अब आप अपने ईपीएफ पासबुक और अन्य सेवाओं का लाभ UAN की मदद से उठा पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited