आयुष्मान हेल्थ कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

आयुष्‍मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। सरकार इस स्कीम के जरिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। केंद्र सरकार ने इस स्कीम को 2018 में लॉन्च किया था। ऑनलाइन अप्लाई करके आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।

Ayushman Bharat, Ayushman Bharat Yojana, Ayushman Bharat Card,

Ayushman Bharat Yojana: सरकार देश के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इनमें से एक है आयुष्मान भारत योजना। इस योजना के जरिए सरकार देश के निम्न वर्ग के आय वाले लोगों को सरकार पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करती है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाना पड़ता है। केंद्र सरकार ने इस स्कीम को 2018 में लॉन्च किया था। अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन अप्लाई करके आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

आयुष्मान योजना के लिए देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। सरकार ने इसके लिए 18 साल की उम्र तय की है। अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो जरूरी है कि आपका नाम SECC-2011 में होना चाहिए। आवेदन के बाद अगर आप स्कीम के लिए तय पैमाने पर खरे उतरते हैं हेल्थ कार्ड आपको जारी कर दिया जाएगा।

वेबसाइट पर चेक करें अपनी पात्रता

आयुष्मान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको pmjay.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद पेज पर आपको 'Am I eligible' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस स्टेप के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप स्कीम के पात्र हैं या नहीं। अगर आप इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र हैं, तो फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आप आसानी से मोबाइल ऐप के जरिए भी इस स्कीम के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed