UP Ayushman Card: उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, कैसे ले सकते हैं 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज का लाभ, चेक करें पात्रता

How to Apply for Ayushman Card in Uttar Pradesh: आयुष्मान भारत योजना भारत के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ 5 लाख रुपए तक का हैल्थ कवर उपलब्ध कराती है। उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना बेहद आसान है। यहां जानें तरीका-

UP Ayushman Card: उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, कैसे ले सकते हैं 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज का लाभ, चेक करें पात्रता

How to Apply for Ayushman Card in UP: उत्तर प्रदेश चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड को लेकर सभी जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1 करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाती है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ग्राम पंचायत स्तर तक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रही है। इन कैंप में जाकर योग्य लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

यूपी में आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

आयुष्मान योजना से जुड़े निजी और सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। अपनी व्यक्तिगत पहचान के लिए आप आधार कार्ड अपने साथ लेकर जाएं साथ ही अपने परिवार की पहचान के लिए परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी साथ में लेकर जाएं।

यूपी आयुष्मान कार्ड की पात्रता

ग्रामीण क्षेत्र—

  • एक कमरे वाले कच्चे मकान में रहने वाले परिवार
  • जिस घर में कोई भी वयस्क (18 से 59 साल) सदस्य ना हो
  • महिला मुखिया वाला घर जिसमें कोई वयस्क सदस्य ना हो
  • विकलांग व्यक्ति जिसके घर में कोई सामान्य सदस्य ना हो
  • अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित लोग

शहरी क्षेत्र—

  • कूड़ा बीनने और मांगकर गुजारा करने वाले लोग
  • घरेलू काम काज में लगे नौकर
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग

यूपी आयुष्मान योजना के फायदे

  • भारत सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।
  • योजना में दवाओं, नैदानिक सेवाएं, चिकित्सा शुल्क कमरे का शुल्क सहित लगभग 1393 सेवाएं शामिल हैं।
  • भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश के 10.5 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आयुष्मान कार्ड से एडमिशन के 3 दिन पूर्व और 15 दिन बाद तक की सभी उपचार स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।

ऐसे पता करें पात्रता

आयुष्मान भारत के हैल्पलाइन नं0 14555 पर कॉल करके कार्ड से जुड़ी जानकारियां आसानी से ले सकते हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक और हैल्पलाइन नं0 1800 111 565 है जो 24 घंटे उपलब्ध रहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited