UP Ayushman Card: उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, कैसे ले सकते हैं 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज का लाभ, चेक करें पात्रता

How to Apply for Ayushman Card in Uttar Pradesh: आयुष्मान भारत योजना भारत के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ 5 लाख रुपए तक का हैल्थ कवर उपलब्ध कराती है। उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना बेहद आसान है। यहां जानें तरीका-

How to Apply for Ayushman Card in UP: उत्तर प्रदेश चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड को लेकर सभी जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1 करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाती है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ग्राम पंचायत स्तर तक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रही है। इन कैंप में जाकर योग्य लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

यूपी में आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

आयुष्मान योजना से जुड़े निजी और सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। अपनी व्यक्तिगत पहचान के लिए आप आधार कार्ड अपने साथ लेकर जाएं साथ ही अपने परिवार की पहचान के लिए परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी साथ में लेकर जाएं।

यूपी आयुष्मान कार्ड की पात्रता

ग्रामीण क्षेत्र—

  • एक कमरे वाले कच्चे मकान में रहने वाले परिवार
  • जिस घर में कोई भी वयस्क (18 से 59 साल) सदस्य ना हो
  • महिला मुखिया वाला घर जिसमें कोई वयस्क सदस्य ना हो
  • विकलांग व्यक्ति जिसके घर में कोई सामान्य सदस्य ना हो
  • अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित लोग
End Of Feed