गोल्डन पासपोर्ट के लिए कैसे करें अप्लाई, जानें क्या है तरीका

Golden Passport : गोल्डन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। साथ ही जिस देश का वो गोल्डन पासपोर्ट चाहता है वहां के तय नियमों के अनुसार निवेश करना होगा। गोल्डन पासपोर्ट की वैलिडिटी अवधि जारी करने वाले देश पर निर्भर है।

Golden Passport, Passport

किसी देश में निवेश करने के बाद दूसरे देश के नागरिकों को वहां का जो पासपोर्ट मिलता है, उसे गोल्डन पासपोर्ट या वीजा के नाम से जाना जाता है। कई देश गोल्डन वीजा के जरिए गोल्डन पासपोर्ट और निवेश प्रोग्राम के जरिए नागरिकता प्रदान करते हैं। मुख्य रूप से यूरोपीय यूनियन और कैरेबियाई देशों में इस तरह के पासपोर्ट और वीजा जारी किए जाते हैं। किसी भी देश में एक तय निवेश के बाद योग्य व्यक्तियों को गोल्डन पासपोर्ट दिया जाता है।

करना होगा निवेश

गोल्डन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। साथ ही जिस देश का वो गोल्डन पासपोर्ट चाहता है वहां के तय नियमों के अनुसार निवेश करना होगा। साथ ही निवेश के पैसे का सबूत भी देना होता है। इसके अलावा गोल्डन पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड भी साफ होना चाहिए।

गोल्डन पासपोर्ट के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक है, विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदना। इसके जरिए आसानी से गोल्डन पासपोर्ट मिल जाता है और यह एक पॉपुलर ऑप्शन भी है। अलग-अलग देशों में संपत्ति में निवेश करने की तय राशि अलग-अलग होती है।

End Of Feed