Lost PAN Card के लिए कैसे करें अप्लाई, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

How to Apply For Lost Pan Card: यदि आपका पैन कार्ड चोरी हो गया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। घर बैठे महज 10 से 15 मिनट में खोए हुए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें जब तक आपका ओरिजिनल पैन कार्ड घर नहीं आ जाता यह हर जगह वैध माना जाएगा।

How To Apply For Lost Pan Card

खोए हुए पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

मुख्य बातें
आधार के बाद पैन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। पैन कार्ड गुम होने पर तुरंत पास के पुलिस थाने में दर्ज करवाएं शिकायत। आयकर विभाग की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ई-पैन कार्ड।

How To Apply For Lost Pan Card: पैन कार्ड आधार कार्ड के बाद सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। खास बात यह है कि, एक बार पैन कार्ड Pan Card बनने के बाद आप दोबारा नहीं बनवा सकते हैं। जिस प्रकार आपका आधार नंबर नहीं बदलता ठीक उसी प्रकार पैन नंबर भी नहीं बदलता। हालांकि दोनों में अंतर यह है कि, आधार कार्ड की दूसरी कॉपी आप आसानी से निकलवा सकते हैं, जबकि पैन कार्ड गुम हो जाने पर आपको आयकर विभाग से ही दूसरा कार्ड (Pan Card Lost) मिलता है। इसके लिए आपको नंबर की जरूरत होती है। वहीं कई बार जरा सी लापरवाही के चलते पैन कार्ड गुम हो जाता है और लोगों को पैन नंबर भी याद नहीं रहता। ऐसे में लोग आयकर विभाग के चक्कर काटना शुरू कर देते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत (Pan Card Status) नहीं है। यहां हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना पैन नंबर के दूसरे पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अब बिना आईडी व एनरोलमेंट नंबर के डाउनलोड करें आधार कार्ड, आसान है प्रोसेस

हालांकि ध्यान रहे पैन कार्ड गुम हो जाने के तुरंत बाद, पास के पुलिस थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाएं, क्योंकि आजकल बैंक खाते से लेकर आईटीआर हर जगह पैन कार्ड लिंक होता है। जरा सी लापरवाही के चलते आप अपना सबकुछ गंवा सकते (Pan Card Online Apply) हैं। यहां हम आपको बिना पैन नंबर के ऑनलाइन दूसरा पैन कार्ड अप्लाई करने का आसान तरीका बताएंगे। जिससे आप घर बैठे मात्र 10 से 15 मिनट में दूसरे पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

How To Apply Lost Pan Card, खोए हुए पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
  • सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Quick Links पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Know Your Pan Number के ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां पूछी गई तमाम जानकारियां नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी।
  • ओटीपी दर्ज करते ही आपके पैन की कार्ड की पूरा जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के बाद, आप Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पैन कार्ड अप्लाई होने के हफ्तेभर के भीतर कोरियर के माध्यम से आयकर विभाग से पंजीकृत एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा टोलफ्री नंबर 18001801921 पर कॉल कर आप अपने पैन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप ई-पैन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Download E-Pan Card, कैसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड
  1. ई-पैन कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Instant Pan Card के ऑप्शन को चुनें।
  3. यहां E-Pan Card के लिंक पर क्लिक करें।
  4. पैन नंबर समेत पूछी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
  5. इसके बाद नीचे दिए Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें
  6. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, ओटीपी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका पैन कार्ड रजिस्टर्ड मेल आईडी पर पीडीएफ के तौर पर आ जाएगा।

ई-पैन कार्ड प्राप्त करने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओरिजिनल पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको 110 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के 10 से 15 दिनों के भीतर पैन कार्ड डाक के माध्यम से पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited