मुफ्त में कराएं 5 लाख तक का इलाज, बस बनवा लें यह सरकारी कार्ड
आयुष्मान कार्ड के मदद से इसमें शामिल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब आपको कहीं भी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके जरिए आप घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Ayushman Bharat, Ayushman Bharat Yojana, Ayushman Bharat Card,
Ayushman Health Card: केंद्र सरकार (Central Government) की गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना चला रही है। सरकार ने इस योजना के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है। सरकार ने अब आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के प्रोसेस को पहले से और आसान बना दिया है। मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके जरिए आप घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
घर बैठे हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान कार्ड के मदद से इसमें शामिल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब आपको कहीं भी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एप में मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करें। इसके बाद ओटीपी, आइरिस, फिंगरप्रिंट और फेस आधारित वेरिफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
कार्ड बनाने के लिए आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। आयुष्मान योजना सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए चला रही है। सरकार की कोशिश सभी जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना है।
चेक कर लें पात्रता
इसके बाद आपके आवेदन को वेरिफाई किया जाएगा और उसके आधार पर आयुष्मान कार्ड से आपका नाम जोड़ दिया जाएगा। लेकिन अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो इससे पहले अपनी पात्रता को जरूर चेक कर लें। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में हर तरह की बीमारियों को कवर किया जाता है। इसमें कार्ड बनने से पहले की भी बीमारियों का भी इलाज किया जा सकता है।
इस स्कीम के लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 18 साल की उम्र होनी चाहिए। अगर कोई खुद से इस स्कीम में के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसका नाम 2011 में होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited