अभी तक नहीं लगवाई Covid Booster Dose तो ऐसे बुक करें स्लॉट, कोरोना के नए वेरिएंट से रहेंगे सुरक्षित
How to book Covid Booster Dose: भारत में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। अगर आपने अभी तक कोरोना की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो तुरंत स्लॉट बुक कर डोज लगवा लें।
How to book Covid Booster Dose: चीन और दुनिया के कई प्रमुख देशों में कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है। कई देशों में हालत बदतर हैं। भारत में भी कोरोना के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सीनियर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की और PM मोदी आज दोपहर 3:30 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। उत्तर प्रदेश, दिल्ली के अलावा समस्त राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड में आ गई हैं। देश में BF-7 वैरिएंट के 4 केस मिले हैं।
भारत में कोरोना का टीका (Corona Vaccine) काफी पहले आ चुका और अधिकांश जनसंख्या को कोरोना टीके की दो डोज लग चुकी हैं। इसके बाद सरकार ने खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज की भी सुविधा दी थी। हालांकि बहुत कम लोगों ने ही कोविड का बूस्टर डोज नहीं लिया है। अगर आपने अभी तक कोरोना की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो तुरंत स्लॉट बुक कर डोज लगवा लें। यहां जानें कोविड बूस्टर डोज बुक करने का तरीका। भारतीय नागरिक जो टीकाकरण की तीसरी खुराक के लिए पात्र हैं, वे CoWIN पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
ऐसे बुक करें कोविड 19 बूस्टर डोज
- कोविड बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको को-विन की आधिकारिक वेबसाइट यानी cowin.gov.in पर जाना होगा।
- को-विन पोर्टल पर आपको रजिस्टर / साइन इन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें और आगे चलें।
- यहां आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करें और GET OTP के विकल्प पर टैप करें।
- ओटीपी के स्थान पर मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें और वेरिफाई करें।
- इसके बाद बूस्टर डोज स्लॉट बुक ऑप्शन पर जाएं और अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर और उचित समय का चुनाव करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited