Indian Railway Train Booking: सीट या कोच तो क्या पूरी ट्रेन की भी होती है बुकिंग, देना पड़ेगा 40% ज्यादा चार्ज

How To Book Full Train: आप ट्रेन का पूरा कोच या पूरी ट्रेन भी बुक कर तो सकते हैं, मगर इसके लिए कुछ नियम अलग हैं। जैसे कि यदि आप ट्रेन का कोच बुक करें तो टिकट की कीमत से 30 से 40 फीसदी ज्यादा चार्ज लगेगा।

पूरी ट्रेन कैसे बुक करें

मुख्य बातें
  • आप पूरा कोच भी बुक कर सकते हैं
  • आपके पास पूरी ट्रेन भी बुक करने का ऑप्शन है
  • मगर इसके लिए अतिरिक्त चार्ज लगता है

How To Book Full Train: अकसर लोग शादी जैसे खास मौकों के लिए ट्रेन में अधिक सीटें बुक करते हैं। कई मौकों पर तो पूरा कोच ही बुक करने की जरूरत पड़ती है। जैसे कि बारात के लिए पूरा कोच भी कम पड़ सकता है। या किसी फैमिली ट्रिप के लिए भी कम से कम पूरा कोच चाहिए। यदि आपकी ट्रिप में जितने लोग हैं, उनके लिए कोच कम है तो आप एक से अधिक कोच और यहां तक कि पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं। आगे जानिए इसका तरीका।

कितना देना होगा अधिक किराया

आप ट्रेन का पूरा कोच या पूरी ट्रेन भी बुक कर तो सकते हैं, मगर इसके लिए कुछ नियम अलग हैं। जैसे कि यदि आप ट्रेन का कोच बुक करें तो टिकट की कीमत से 30 से 40 फीसदी ज्यादा चार्ज लगेगा। इतना ही नहीं आपको सिक्योरिटी शुल्क भी जमा करना पड़ेगा, जो कि आपको बाद में वापस मिल जाएगा।

कैसे होगी बुकिंग

कोच बुकिंग के लिए आप आईआरसीटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां एफटीआर सर्विस (FTR Service) पर क्लिक करें। या आप सीधे इस लिंक पर जा सकते हैं। फिर आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग-इन करें और सारी जरूरी जानकारी दर्ज करें। कोच की बुकिंग के लिए जितना चार्ज लगेगा उसकी पेमेंट करें।

End Of Feed