Sai Baba Mandir Booking: ऐसे करें शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन की बुकिंग, ये रहा डायरेक्ट Registration Link

शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर हर रोज हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन ने भक्तों को दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है जिससे घर बैठे आप दर्शन की समय और स्लॉट बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

Sai Baba Mandir Booking: ऐसे करें शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन की बुकिंग, ये रहा डायरेक्ट Registration Link

शिरडी के साई बाबा जी का मंदिर काफी प्रख्यात है। यह मंदिर भारत के बड़े और सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में गिना जाता है। यहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन ने भक्तों को दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गयी है। बुकिंग कराकर दर्शन के लिए पहुंचने से भक्तों को काफी आसानी होती है। आइये जानते हैं कि कैसे इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

पहले करना होगा पंजीकरण

यदि आप Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online करना चाहते हैं तो आपको श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ,शिरडी की ऑफिसियल वेबसाइट @online.sai.org.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद आप Sai Shirdi Darshan Ticket Booking कर सकेंगे। आगे जानें पंजीकरण करने का तरीका।

ऐसे करना है पंजीकरण

  • सबसे पहले आपको इसके लिए ऑफिशियल साइट online.sai.org.in पर जाना है और रजिस्टर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी समस्त जानकारी भरनी होंगी।
  • इसके बाद ईमेल आई को अपना यूजरनेम बनाते हुए पासवर्ड बनाना होगा।
  • फोटो लगाने के बाद जब आप शर्त मंजूर वाले ऑप्शन को टिक करेंगे तो एक ओटीपी फोन पर भेजा जाएगा।
  • ओटीटी को डालकर जब आप continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो रजिस्टर्ड मेल आई पर एक लिंक पहुंच जाएगा और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

ऐसे करें दर्शन की बुकिंग

  • दर्शन की बुकिंग के लिए सबसे पहले shri saibaba sansthan trust ,shirdi की ऑफिशियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉगिन करें।
  • इसके बाद मीनू बार में दिए गए free darshan और paid darshan में से किसी का भी चुनाव करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपको दिनांक का चयन करना है।
  • अब आपको टाइम स्लॉट को भरना है।
  • इसके बाद आपको दर्शन करने वालों की संख्या डालनी है। यहां मेल और फीमेल अलग अलग बताने होते हैं।
  • ध्यान रखें कि एक बुकिंग पर 4 लोगों से ज्यादा के लिए स्लॉट बुक नहीं होता है।
  • इसके बाद बुकिंग करने वाले का नाम आयु , लिंग, फोटो आईडी प्रूफ, आईडी कार्ड नंबर और फोटो अपलोड करना होगा।
  • अगर आपने Paid Darshan चुना है तो Proceed to Payment बटन पर क्लिक करें और पेमेंट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited