IRCTC Train Booking: अब सिर्फ बोलकर बुक हो जाएगा ट्रेन टिकट, जानें ये गजब की ट्रिक
IRCTC Ticket Booking, Train Ticket Booking With AI: भारतीय रेलवे AskDisha नाम से एक एआई चैटबॉट लेकर आया है। इस टूल की मदद से आप बिना एक भी अक्षर टाइप किए सिर्फ बोलकर टिकट बुक कर सकते हैं। यहां हम इस टूल की मदद से टिकट बुकिंग का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।

Train Ticket Booking With AI
IRCTC Ticket Booking, Train Ticket Booking With AI: भारत में लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। रेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट की मदद ली जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप बोलकर भी टिकट बुक कर सकते हैं। जी हां! भारतीय रेलवे AskDisha नाम से एक एआई चैटबॉट लेकर आया है। इस टूल की मदद से आप बिना एक भी अक्षर टाइप किए सिर्फ बोलकर टिकट बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसका तरीका।
कैसे करें ट्रेन टिकट बुक?
स्टेप 1सबसे पहले, आपको IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होगा। वहां AskDisha का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, यात्री IRCTC के X अकाउंट या WhatsApp के जरिए भी इस सर्विस से जुड़ सकते हैं।
स्टेप 2चैटबॉट से कनेक्ट करने के बाद, "Hello" या "Ticket Book" जैसे शब्दों का उपयोग करें। इसके बाद, यह वर्चुअल असिस्टेंट आप से जरूरी जानकारी मांगेगा, जैसे: कहां से यात्रा शुरू करनी है (Source Station) और कहां जाना है (Destination Station), इसके अलावा यात्रा की तारीख और यात्रा की क्लास (स्लीपर, 3AC, 2AC, फर्स्ट क्लास आदि)
स्टेप 3इन जानकारियों के आधार पर, AskDisha यात्री को उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाएगा। इसमें ट्रेन के समय और सीट की उपलब्धता जैसी जानकारी भी होगी। यात्री अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास को सिलेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एकदम FREE: बिना पैसे खर्च किए देख सकेंगे 100 से ज्यादा TV चैनल्स, जानें तरीका
स्टेप 4चयन के बाद, वर्चुअल असिस्टेंट बुकिंग की जानकारी को वेरीफाई करेगा। जब जानकारी सही होगी, तब पेमेंट के लिए विकल्प दिए जाएंगे।
स्टेप 5पेमेंट करने के लिए आप UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का उपयोग कर सकते हैं। पेमेंट पूरा होते ही टिकट की कंफर्म हो जाएगा और PNR नंबर मिल जाएगा।
स्टेप 6टिकट बुकिंग पूरी होने के बाद, ई-टिकट आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। यात्रा के दौरान आप इसे दिखाकर सफर कर सकते हैं।
टिकट कैंसलेशन भी बोलकर कर सकेंगे
अगर किसी कारणवश यात्रा की योजना बदल जाती है, तो AskDisha 2.0 की मदद से टिकट को आसानी से कैंसिल भी किया जा सकता है। इस सुविधा से ट्रेन यात्रा और भी सुविधाजनक हो गई है। अब बिना लंबी लाइन में लगे या टाइप किए, यात्री सिर्फ बोलकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

'PM सूर्य घर' इंस्टॉलेशन में टॉप पर है ये राज्य, इतने % दे रहा योगदान; उत्पाद कर रहा इतने मेगावाट बिजली

Sweep-in FD : स्वीप-इन एफडी क्या है, कैसे करता है काम? पैसा से पैसा बनाने का आसान तरीका

कर्ज की राह पर युवा! लोन लेने की औसत आयु 21 साल घटी, जानें कारण

परिवार के मृत सदस्य का पैन कार्ड कैसे कैंसिल करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Explainer: क्या होता है ब्लूचिप फंड्स? एक साल में दिया 16% रिटर्न और जोखिम भी कम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited