UP Rahi APP Download: घर बैठे महज 5 मिनट में बुक करें यूपी रोडवेज बस की टिकट, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप

UP Rahi APP Download: अब आपको यूपी रोडवेज बस की टिकट करने के लिए बस डिपो के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में ऑनलाइन मोबाइल फोन से एडवांस टिकट कर सकते हैं। इसके लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने यूपी राही ऐप लॉन्च किया है। यहां देखें स्टेप बाय स्टेप कैसे करें टिकट।

How To Download And Book Ticket On UP Rahi APP

कैसे बुक करें यूपी राही ऐप पर ऑनलाइन बस की टिकट

UP Rahi APP Download: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश वासियों को बस व्यवस्था की बेहतर सुविधा के लिए एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार सैकड़ो नई रोडवेज बस चलाने जा रही है, वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए राही ऐप लॉन्च (Roadways Bus Booking Online) किया है। अब आपको यूपी रोडवेज बस की टिकट करने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगाने या चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मात्र 2 से 5 मिनट में अपनी ऑनलाइन टिकट कर (UPSRTC Online Reservation) सकते हैं। बीते कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने यूपी राही ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए आप मात्र 5 मिनट में किसी भी रूट पर चलने वाली रोडवेज बस की टिकट कर सकते हैं।

जानें क्या है योग्यता, कितनी मिलेगी रकम और क्या लगेंगे जरूरी दस्तावेज

यहां आपको बस के चलने के समय व सीट नंबर से संबंधित सारी जानकारी मुहैया करवा (UPSRTC Online Booking Login) दी जाएगी। इस ऐप के जरिए यात्री अपनी यात्रा के दौरान बस ड्राइवर के व्यवहार, बस में साफ सफाई की स्थिति व अन्य मुद्दों पर अपना फीडबैक दे सकेंगे व शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इस पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें UP Rahi APP और इसके जरिए कैसे बुक करें अपनी टिकट। यहां देखें स्टेप बाय स्टेप।

How To Download UP Rahi APP, कैसे डाउनलोड करें UP Rahi APP

  • यूपी राही ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  • यहां सर्च बॉक्स में UP Rahi APP टाइप करें।
  • ऐप आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • यहां डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपका ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

ध्यान रहे इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं, बिना रजिस्ट्रेशन के आप ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। पंजीकरण करवाने के बाद आप इस ऐप पर मौजूद सभी सेवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि, आप इसके जरिए बस में यात्रा के दौरान कंडक्टर से कैश या डिजिटल पेमेंट के जरिए टिकट खरीद सकेंगे।

Alert! इन 13 करोड़ पैन कार्ड धारकों का बैन हो सकता है अकाउंट, समय रहते कर लें ये काम

How To Book UPSTRC Online Ticket, कैसे करें ऑनलाइन टिकट

  1. सबसे पहले ऐप को डाउनलोड कर लें।
  2. यहां अपना पंजीकरण करने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा।
  3. इस आईडी के जरिए ऐप लॉगिन करें।
  4. यहां Roadways Bus Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. यात्रा की डिटेल यानी गंतव्य का स्थान दर्ज करें।
  6. इसके बाद बस का विकल्प वोल्वो, लो फ्लोर, एसी बसें, राजधानी, साधारण और जनरथ का विकल्प चयन कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. टिकट के शुल्क का भुगतान करें।
  8. यहां आप क्यूआर कोड, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए अपना भुगतान कर सकते हैं।
  9. आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी, टिकट पीडीएफ के तौर पर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  10. डाउनलोड पर क्लिक कर इसे सेव कर सकते हैं।
  11. इसके अलावा आपके मोबाइल फोन पर भी एसएमएस के माध्यम से बुकिंग का मैसेज आ जाएगा।

इसके अलावा आप UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर रोडवेज बस के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited