PAN Card: पैन कार्ड में बदलना है नाम, घर बैठे ऐसे करें सुधार
पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है और सभी करदाताओं की विशिष्ट पहचान को सुनिश्चित करता है। कभी-कभी पैन कार्ड बनवाते हुए गलत जानकारी दर्ज हो जाती है। पैन कार्ड की गलत जानकारी की वजह से आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको पैन कार्ड में सुधार करने के आसान तरीकों के बारे में बतायेंगे।
पैन कार्ड में बदलना है नाम या अन्य जानकारी, घर बैठे ऐसे करें सुधार
PAN Card: पैन कार्ड एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। जिम्मेदार करदाता के रूप में आपकी पहचान सुनिश्चित करने में यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं, बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो या फिर पासपोर्ट बनवाना हो, पैन कार्ड हर जगह काम आता है। कभी-कभी पैन कार्ड बनवाते हुए जानकारी गलत हो जाती है जिस वजह से काफी दिक्कात्तों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे आसान स्टेप्स में अपने पैन कार्ड में सुधार कैसे कर सकते हैं।
गलत जानकारी से होगी समस्या
पैन कार्ड में जानकारी गलत हो तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए बैंक में अकाउंट खुलवाना आपके लिए चुनौती बन जाता है। इतना ही नहीं, इनकम टैक्स फाइल करने में भी आपको बहुत परेशानी हो सकती है और पैन कार्ड में आपका नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारी गलत होने की वजह से आपकी पासपोर्ट एप्लीकेशन भी रद्द हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Neeraj: नीरज चोपड़ा का पावरफुल गैराज, गोल्डन बॉय के पास हैं ये गोल्डन कारें
घर बैठे ऐसे सही करें जानकारी
आइये आपको बताते हैं कि आप पैन कार्ड में ऑनलाइन बदलाव किस तरह कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पैन सर्विसेज की कैटेगरी में ‘चेंज ऑर करेक्शन इन पैन कार्ड’ के ऑप्शन में जाकर ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब आपके सामने पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म खुलेगा। बहुत ही ध्यान से पैन कार्ड में सही जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 3: इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और फाइल का फॉर्मेट और साइज जरुर चेक करें।
स्टेप 4: फॉर्म भर लेने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 5: पेमेंट हो जाने के बाद आपको रेफेरेंस नंबर मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप अपनी एप्लीकेशन ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited