Reset Whatsapp Pin: भूल गए हैं Whatsapp Pin, बिना ईमेल आईडी इस आसान स्टेप से करें रिकवर
Reset Whatsapp Pin: यदि आप भी अपने वॉट्सऐप का पिन भूल गए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूत नहीं है। यहां हम आपको वॉट्सऐप पिन रीसेट करने के लिए आसान स्टेप बताएंगे। इसके जरिए आप ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर के जरिए आप अपनि वॉट्सऐप पिन रीसेट कर सकते हैं।
Reset Whatsapp Pin: वॉट्सऐप पिन कैसे करें रीसेट
मुख्य बातें
- वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप।
- भारत में 7 करोड़ से अधिक लोग करते हैं वॉट्सऐप का इस्तेमाल।
- वॉट्सऐप पिन रीसेट करने के दो तरीके होते हैं।
Reset Whatsapp Pin: वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर के करीब 109 देशों में वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है यानी करीब 56 फीसदी हिस्से में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं भारत में करीब 7 करोडॉ से अधिक लोग वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल (Reset Whatsapp Pin Without email) करते है। चाहे मैसेज पर बात करनी हो या फिर वीडियो कॉल करना हो लोग सबसे पहले वॉट्सऐप का ही चयन करते हैं। लगभग हर किसी के स्मार्टफोन में वॉट्सऐप डाउनलोड होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि, वॉट्सऐप के अलावा स्मार्फोन अधूरा माना (How to Reset Whatsapp Pin) जाता है। स्मार्ट फोन लेते ही लोग सबसे पहले प्ले स्टोर से वॉट्सऐफ डाउनलोड करते हैं। अपने मैसेज पर प्राइवेसी बनाने व इसे सिक्योर बनाने के लिए लोग इस पर पिन सेट करते हैं ताकि उनके बिना परमिशन के कोई वॉट्सऐप लॉगिन ना कर सके। लेकिन कई बार लोग अपने वॉट्सऐप का पिन भूल जाते हैं।
ऐसे में यदि आप भी अपने वॉट्सऐप का पिन भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इपनी ईमेल आईडी से अपना पासवर्ड कैसे रीसेट कर सकते हैं। बता दें रीसेट करने के दो तरीके होते हैं। पहला या तो आप ईमेल आईडी से अपना वॉट्सऐप पिन रीसेट करें या फिर दूसरा स्टेप आप अपने मोबाइल नंबर से अपना पिन रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए आसान स्टेप फॉलो करना होगा।
How To Reset Whatsapp Pin With Mail ID, ईमेल आईडी से कैसे रीसेट करें वॉट्सऐप पिन
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
- यहां Whatsapp Pin के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही Whatsapp Pin Reset By E-Mail के ऑप्शन पर जाएं।
- आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा साथ ही Reset लिंक पर क्लिक कर दें।
- आपका वॉट्सऐप पिन रीसेट हो जाएगा।
इसके अलावा आप मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना वॉट्सऐप रीसेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको 7 दिनों का इंतजार करना होगा। सात दिन बाद ही आप पिन रीसेट कर सकते हैं।
How To Reset Whatsapp Pin Without Mail ID, मोबाइल नंबर के जरिए कैसे रीसेट करें Whatsapp Pin
- इसके लिए सबसे पहले आपको Whatsapp App ओपन करना होगा।
- यहां Forget Password पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना नया पासवर्ड यानी पिन एंटर करें।
- आपका फासवर्ड स्वीकार किया जाएगा।
ध्यान रहे आप 7 दिनों के बाद ही अपना पिन रीसेट कर सकते हैं। इससे पहले आप मोबाइल नंबर के जरिए वॉट्सऐप का पिन रीसेट नहीं कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited