कहीं मिसयूज तो नहीं हुआ आपका Aadhaar Card, खुद घर बैठे ऐसे जानें हिस्ट्री
Aadhaar Card History Online Check Process: आज के समय में हर सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर स्कूल में ए़डमिशन लेने तक आधार नंबर मांगा जाता है। इसके अलावा बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड बनवाने तक हर चीज में आधार की जरूरत होती है, लेकिन अगर आधार गलत हाथों में पड़ गया तो इसके गलत इस्तेमाल की भी आशंका रहती है।
Aadhaar Card History Online Check Process
Aadhaar Card History Online Check Process: आज के समय में देश में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। आज के समय में हर सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर स्कूल में ए़डमिशन लेने तक आधार नंबर मांगा जाता है। इसके अलावा बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड बनवाने तक हर चीज में आधार की जरूरत होती है, लेकिन अगर आधार गलत हाथों में पड़ गया तो इसके गलत इस्तेमाल की भी आशंका रहती है।
अगर आपको संदेह है कि आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने घर बैठे ऑनलाइन इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नीचे हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
ऐसे चेक करें आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने का तरीका:-
- सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको आधार सर्विसेज के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां आधार नंबर और दिख रहे सुरक्षा कोड को दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आधार से जुड़े आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, आपको इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और ओटीपी समेत पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी। याद रखें कि आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं।
- वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीने में आधार का इस्तेमाल कब और कहां किया गया, इसकी जानकारी दी जाएगी।
हिस्ट्री देखने पर अगर आपको संदेह है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके या help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं या https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited