कहीं मिसयूज तो नहीं हुआ आपका Aadhaar Card, खुद घर बैठे ऐसे जानें हिस्ट्री

Aadhaar Card History Online Check Process: आज के समय में हर सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर स्कूल में ए़डमिशन लेने तक आधार नंबर मांगा जाता है। इसके अलावा बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड बनवाने तक हर चीज में आधार की जरूरत होती है, लेकिन अगर आधार गलत हाथों में पड़ गया तो इसके गलत इस्तेमाल की भी आशंका रहती है।

Aadhaar Card History Online Check Process

Aadhaar Card History Online Check Process: आज के समय में देश में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। आज के समय में हर सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर स्कूल में ए़डमिशन लेने तक आधार नंबर मांगा जाता है। इसके अलावा बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड बनवाने तक हर चीज में आधार की जरूरत होती है, लेकिन अगर आधार गलत हाथों में पड़ गया तो इसके गलत इस्तेमाल की भी आशंका रहती है।

अगर आपको संदेह है कि आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने घर बैठे ऑनलाइन इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नीचे हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।

ऐसे चेक करें आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने का तरीका:-

End Of Feed