PF Account: क्या कंपनी हर महीने जमा कर रही है PF खाते में पैसे, घर बैठे झटपट ऐसे लगाएं पता
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा PF खातों की देखरेख की जाती है। हर महीने कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। इतना ही हिस्सा आपकी कंपनी को भी PF अकाउंट में जमा करवाना होता है। क्या आपकी कंपनी हर महीने अपना हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवा रही है? आप घर बैठे आसानी से ऐसे चेक कर सकते हैं।
क्या कंपनी हर महीने जमा कर रही है PF खाते में पैसे
PF Account Balance Check: रिटायरमेंट के बाद जीवन में वित्तीय चुनौतियां काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसा न हो इसीलिए भारत सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि और पेंशन योजना चलाई जाती है। इस योजना के तहत किसी भी कर्मचारी की कमाई से एक तय हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है। जरूरत पड़ने पर कर्मचारी PF अकाउंट से पैसा भी निकाल सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद इसी पैसे के आधार पर कर्मचारी को पेंशन दी जाती है। किसी भी कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा हर महीने PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। इतना ही हिस्सा कंपनी द्वारा भी PF खाते में जमा करवाया जाता है। क्या आपकी कंपनी अपना हिस्सा हर महीने आपके PF अकाउंट में जमवा करवा रही है? यह चेक करने के लिए आपको जानना होगा कि PF अकाउंट की स्टेटमेंट कैसे चेक की जाती है। स्टेटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका हम आपको यहां नीचे बताने जा रहे हैं।
कितना हिस्सा कहां जमा होता है?
इससे पहले कि आप यह जानें कि स्टेटमेंट कैसे चेक की जाती है, पहले PF अकाउंट में जमा होने वाले पैसों के बारे में जान लेते हैं। जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि हर महीने कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा आपके PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। इस 12% में से 8.67% हिस्सा आपके EPS अकाउंट यानी पेंशन खाते में जमा किया जाता है और बचा हुआ 3.33% हिस्सा आपके PF अकाउंट में जमा होता है।
यह भी पढ़ें: Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
ऐसे चेक करें बैलेंस
बैलेंस चेक करने के विभिन्न तरीकों के बारे में आपको नीचे बताया जा रहा है:
SMS के जरिये
SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से <EPFOHO UAN ENG> टाइप करें और 7738299899 पर एसएमएस भेजें। SMS सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम और गुजराती सहित कुल 10 भाषाओं में उपलब्ध है।
SMS में अंतिम तीन अक्षर आपकी पसंदीदा भाषा को दर्शाते हैं। उदाहरण के लिए, अंग्रेजी में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी के लिए ENG टाइप करें, आपको हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN भेजना होगा।
मिस्ड कॉल से ऐसे चेक करें बैलेंस
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।
- दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाती है।
- फिर SMS के जरिए आपके खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी मिल जाती है।
- मिस्ड कॉल से EPF बैलेंस चेक करने की यह सेवा मुफ्त है।
EPFO पोर्टल से
स्टेप 1: सबसे EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहाँ ‘फॉर एम्प्लाइज’ सेक्शन में जाकर सर्विसेज के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 2: यहां आपको ‘अपना PF अकाउंट बैलेंस जानें’ (Know Your PF Account Balance) का विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपके PF अकाउंट में मौजूद बैलेंस आपकी स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल
Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
EPFO: ईपीएफओ ने शुरू किया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम, 68 लाख सदस्यों को मिलेगा फायदा
Indian Railways: अब हर 15 दिनों में धुलेगा ट्रेन का कंबल, यात्रियों को मिलेगा साफ-सुथरा बेडरोल
Pension: पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन, सेंटरलाइज्ड पेंशन सिस्टम शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited