PF Account: क्या कंपनी हर महीने जमा कर रही है PF खाते में पैसे, घर बैठे झटपट ऐसे लगाएं पता

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा PF खातों की देखरेख की जाती है। हर महीने कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। इतना ही हिस्सा आपकी कंपनी को भी PF अकाउंट में जमा करवाना होता है। क्या आपकी कंपनी हर महीने अपना हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवा रही है? आप घर बैठे आसानी से ऐसे चेक कर सकते हैं।

क्या कंपनी हर महीने जमा कर रही है PF खाते में पैसे

PF Account Balance Check: रिटायरमेंट के बाद जीवन में वित्तीय चुनौतियां काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसा न हो इसीलिए भारत सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि और पेंशन योजना चलाई जाती है। इस योजना के तहत किसी भी कर्मचारी की कमाई से एक तय हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है। जरूरत पड़ने पर कर्मचारी PF अकाउंट से पैसा भी निकाल सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद इसी पैसे के आधार पर कर्मचारी को पेंशन दी जाती है। किसी भी कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा हर महीने PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। इतना ही हिस्सा कंपनी द्वारा भी PF खाते में जमा करवाया जाता है। क्या आपकी कंपनी अपना हिस्सा हर महीने आपके PF अकाउंट में जमवा करवा रही है? यह चेक करने के लिए आपको जानना होगा कि PF अकाउंट की स्टेटमेंट कैसे चेक की जाती है। स्टेटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका हम आपको यहां नीचे बताने जा रहे हैं।

कितना हिस्सा कहां जमा होता है?

इससे पहले कि आप यह जानें कि स्टेटमेंट कैसे चेक की जाती है, पहले PF अकाउंट में जमा होने वाले पैसों के बारे में जान लेते हैं। जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि हर महीने कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा आपके PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। इस 12% में से 8.67% हिस्सा आपके EPS अकाउंट यानी पेंशन खाते में जमा किया जाता है और बचा हुआ 3.33% हिस्सा आपके PF अकाउंट में जमा होता है।

End Of Feed