UPPCL: कहीं आपके बिजली के बिल में तो नहीं हो रही धांधली, ऐसे करें चेक

Electricity Bill Check Online: बिल ज्यादा आने पर अब आपको बिजली विभाग के दफ्तर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे जान सकते हैं कि, यूपीपीसीएल द्वारा जारी आपका बिजली का बिल सही आया है या नहीं। किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाए जाने पर आप ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

Electricity Bill Check Online: योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद, कुछ क्षेत्रों में जमकर सुधार किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) भी शामिल है। एक तरफ जहां यूपीपीसीएल उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली का बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। वहीं अब आप अपने बिजली के बिल की सत्यता की भी जांच कर सकते हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें युनिट कम होने के बावजूद उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ा है।
बता दें कई बार मीटर में कमी होने के कारण बिजली का बिल कम या ज्यादा आ जाता है। ऐसे में हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक वीडियो साझा कर उपभोक्ताओं को अपने बिल के सत्यता की जांच करने का तरीका बताया है। साथ ही आप यहां बिजली बिल के स्लिप में रिमार्क्स का मतलब भी जान सकते हैं। वहीं बिजली के बिल में किसी प्रकार की कोई भी श्रुटि पाए जाने पर आप ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

UPPCL Online Complaint, ऑनलाइन ऐसे दर्ज करवाएं शिकायत

  • सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर ऊपर दिए Complaint के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपनी समस्या दर्ज कर आप मेल कर सकते हैं।
  • इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा आप UPPCL के टोलफ्री नंबर 1912 या 1915 पर कॉल कर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 5 दिनों के भीतर बिल में सुधार कर भेज दिया जाएगा।
End Of Feed