लंबी लाइनों में लगनी की कोई जरूरत नहीं, इन 4 तरीकों से घर बैठे चेक करें PF बैलेंस

EPF Account Balance: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स घर बैठे भी पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसका तरीका बेहद आसान है।

PF बैलेंस चेक करने के लिए लंबी लाइनों में लगनी की कोई जरूरत नहीं

नई दिल्ली। हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सभी मेंबर्स को कई सेवाएं प्रदान करता है। अब पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको लंबी लाइनों में लगनी की कोई जरूरत नहीं है। ईपीएफ ग्राहकों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने पीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए कई विकल्प हैं। आप SMS के जरिए, मिस्ड कॉल के जरिए, ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए और उमंग ऐप (UMANG) के जरिए अपना बैलेंस (PF Balance) चेक सकते हैं। आइए इन चारों तरीकों के बारे में जानते हैं।

पहला तरीका

एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN LAN लिखकर एसएमएस भेज दें। यहां UAN का अर्थ 12 अंकों वाला नंबर और LAN का मतलब भाषा का कोड है। अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है। हिन्दी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN है।

दूसरा तरीका

मिस्ड कॉल से अपना बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011- 22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल कर दे, जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। इसमें पीएफ बैलेंस की जानकारी लिखी होगी।

End Of Feed