How to Check Gold Purity: सोना खरीदते ही ऑनलाइन चेक कर लेंगे शुद्धता, जानिए पूरा प्रोसेस
How to Check Gold Purity: भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय के BIS Care App की मदद से कहीं भी और कभी भी सोने की शुद्धता चेक की जा सकती है। इसके लिए आपको 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमरिक कोड की जरूरत पड़ती है, जो आपको गोल्ड पर मौजूद रहता है।
How to Check Gold Purity: आपके पास रखा सोना असली है या नकली, ऐसे चेक करें गोल्ड की प्यॉरिटी
- ऑनलाइन चेक की जा सकती है सोने की शुद्धत
- BIS Care App पर असली और नकली सोने का फर्क पता चलता है
- सोने की शुद्धता का जांचने कि लिए HUID कोड मालूम होना जरूरी है
How to Check Gold Purity: 1 अप्रैल, 2023 से सोने की बिक्री पर नया नियम लागू हो गया है। भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय के नए नियमों के मुताबिक अब 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमरिक नंबर के बिना सोना नहीं बेचा सकेगा। सरकार के ये फैसला ग्राहकों के हितों का ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि ग्राहकों को हमेशा असली और शुद्ध सोना ही मिले। बताते चलें कि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद आज भी कई दुकानदार सीधे-सादे ग्राहकों को मिलावटी और नकली सोना बेच देते हैं।
BIS Care App की मदद से जांच सकते हैं सोने की शुद्धता
सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय ने सोना खरीदने वाले ग्राहकों को को नकली और मिलावटी सोने की खरीदारी से बचाने के लिए BIS Care App को लॉन्च किया था। बीआईएस केयर मोबाइल ऐप की मदद से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमरिक कोड के जरिए आप चुटकियों में कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन अपने सोने की प्यॉरिटी चेक कर सकते हैं। ये मोबाइल ऐप एंड्रॉयड के साथ-साथ IOS पर भी उपलब्ध है। आइए जानते हैं सोने की प्यॉरिटी चेक करने का पूरा प्रोसेस।
सोने की शुद्धता चेक करने का पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में BIS Care App डाउनलोड करना होगा।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी, जिसके बाद आप ऐप में लॉग-इन कर लेंगे।
- ऐप में लॉग-इन करने के बाद होमपेज पर आपको Verify HUID आइकन पर क्लिक करना है।
- Verify HUID पर क्लिक करने के बाद ऐप पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस नए पेज पर आपको अपनी गोल्ड ज्वैलरी पर लिखा 6 अंकों का अल्फान्यूमरिक कोड डालना होगा।
- 6 अंकों का अल्फान्यूमरिक कोड डालते ही ऐप पर आपके गोल्ड की ज्वैलरी की पूरी डिटेल्स आ जाएंगी।
बताते चलें कि आपकी गोल्ड ज्वैलरी पर लिखे कोड के आखिरी 6 डिजिट वाला अल्फान्यूमरिक कोड ही HUID होता है। गोल्ड की प्यॉरिटी चेक करने के लिए आपको ऐप में यही आखिरी के 6 अंकों वाला HUID डालना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
शादी के लिए कर रहे हैं सोने की खरीदारी, जान लें कहां कितना लगता है टैक्स
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाने की तैयारी, 2 लाख रुपये का मिलता है लोन
Senior Citizen Free Treatment: दिल्ली में किन बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, यहां जानें सबकुछ
LIC के पास बेकार पड़े 880 करोड़ कहीं आपके तो नहीं, ऐसे करें चेक
EPFO: कर्मचारी अब ई-वॉलेट से निकाल सकेंगे PF का पैसा, श्रम सचिव ने बताया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited