कहीं आपको मिले सामान का GST बिल नकली तो नहीं, खुद ऐसे करें असली की पहचान

GST Bill Check Real or Fake: जीएसटी बिल भी उन्हीं चीजों में से एक है, जिसे कई दुकानदार नकली दे रहे हैं। दरअसल लोग सामान खरीदते हैं और उसपर जीएसटी भी देते हैं, लेकिन दुकानदार जीएसटी लेने के बावजूद उन्हें नकली बिल थमा देते हैं।

GST Bill Check Real or Fake

GST Bill Check Real or Fake: आज के दौर में नकली चीजों की जमकर भरमार है। लोगों के समझ में नहीं आता है कि वह जो चीज भी खरीदते हैं, वह असली है या नकली। जीएसटी बिल (GST Bill) भी उन्हीं चीजों में से एक है, जिसे कई दुकानदार आजकल नकली (Fake) दे रहे हैं। दरअसल लोग सामान खरीदते हैं और उसपर जीएसटी (GST) भी देते हैं, लेकिन दुकानदार जीएसटी लेने के बावजूद उन्हें नकली बिल (Fake Bill) थमा देते हैं।

नकली बिल मिलने से हमारी ओर से दिया गया सामान पर जीएसटी सरकार को मिलने के बजाए दुकानदार को मिल जाता है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आम लोग असली और नकली जीएसटी की पहचान कैसे करें। इसी को लेकर आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से असली और नकली जीएसटी की पहचान कर पाएंगे।

खुद इन तरीकों से करें असली जीएसटी बिल की पहचान:-

End Of Feed