कहीं आपके मुंह में रखा गुड़ मिलावटी तो नहीं, घर बैठे खुद इन तरीकों से करें असली की पहचान

Gud Jaggery Check Real or Fake: गुड़ एक ऐसी चीज है, जो हर घर में होता है। सर्दियों के मौसम में लोग काफी ज्यादा गुड़ खाते हैं। साथ ही गुड़ की डिमांड भी सर्दियों के मौसम में काफी ज्यादा होती है। नकली या फिर मिलावटी गुड़ खाने से आपका स्वास्थ्य खराब होने के साथ ही आप बीमार भी पड़ सकते हैं।

Gud Jaggery Check Real or Fake

Gud Jaggery Check Real or Fake: मिलावट और नकली के दौर में बाजार में शायद ही कोई चीज हो, जो असली बिक रही है। खाने-पीने की चीजों में भी धड़ल्ले से मिलावट देखने को मिल रही है। गुड़ (Jaggery) एक ऐसी चीज है, जो हर घर में होता है। सर्दियों के मौसम में लोग काफी ज्यादा गुड़ (Gud) खाते हैं। साथ ही गुड़ की डिमांड भी सर्दियों के मौसम में काफी ज्यादा होती है। नकली या फिर मिलावटी गुड़ खाने से आपका स्वास्थ्य खराब होने के साथ ही आप बीमार भी पड़ सकते हैं।

हालांकि आम आदमी गुड़ की असली पहचान नहीं कर पाता है। ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आप असली गुड़ की पहचान कैसे करें। इसी को लेकर आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से असली और नकली गुड़ की पहचान कर पाएंगे।

खुद इन तरीकों से करें असली और नकली गुड़ की पहचान:-

End Of Feed