ITR Refund Status: क्या अब तक नहीं आया आपका ITR रिफंड, कैसे चेक करें स्टेटस

ITR Refund Status: इनकम टैक्स रिफंड तभी जारी किया जाएगा जब इनकम टैक्स विभाग आपके आईटीआर को प्रोसेस करेगा और आपको इसकी पुष्टि करने वाला एक सूचना नोटिस भेजेगा। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी।

फाइल कर दिया ITR, रिटर्न आया या नहीं, इन आसान स्टेप्स में करें चेक

ITR Refund Status: पिछले महीने आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था और अभी तक आप रिफंड के इंतजार में हैं। आपने अगर टैक्स की देनदारी से अधिक राशि का भुगतान किया है, तो आप रिफंड पाने के हकदार हैं। हालांकि, इनकम टैक्स रिफंड तभी जारी किया जाएगा जब इनकम टैक्स विभाग आपके आईटीआर को प्रोसेस करेगा और आपको इसकी पुष्टि करने वाला एक सूचना नोटिस भेजेगा। यह सूचना नोटिस आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 143 (1) के तहत जारी किया जाता है।

बैंक अकाउंट की डिटेल्स

इनकम टैक्स के लिए रिफंड भारतीय स्टेट बैंक के जरिए प्रोसेस किया जाता है और सीधे उस बैंक खाते में जमा किया जाता है जिसे टैक्सपेयर ने दाखिल करते समय अपने आईटीआर में लिखा है। इसलिए, बैंक डिटेल्स को सही से चेक करना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, सरकार के नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर बैंक खाते को पहले से वेरिफाई करना और पैन को बैंक खाते से जोड़ना महत्वपूर्ण है।

कैसे चेक करें रिफंड स्टेटस

  • ई-फाइलिंग पोर्टल होमपेज पर जाएं।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • ई-फाइल टैब > आयकर रिटर्न > फाइल किए गए रिटर्न देखें पर जाएं।
  • इसके बाद एसेसमेंट ईयर के लिए रिफंड के स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
End Of Feed