PF खाते में जल्द आएगा ब्याज का पैसा, घर बैठे ऐसे आसानी से चेक कर सकते हैं बैलेंस

Check EPFO Balance: कोई भी पीएफ अकाउंट होल्डर (PF Account Holder) आसानी से अपने पीएफ अकाउंट का बैलैंस घर बैठे ही चेक कर सकता है। कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट को कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करती है। मौजूदा समय में देश में साढ़े 6 करोड़ से अधिक ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स हैं।

uan pf, PF, PF Account, PF Account Details, pf balance check,

सरकार ने प्रविडेंट फंड अकाउंट (PF Account) में जमा राशि पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने की मंजूरी दी है। पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज जल्द ही पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में जमा किया जा सकता है। कोई भी पीएफ अकाउंट होल्डर आसानी से अपने पीएफ अकाउंट का बैलैंस घर बैठे ही चेक कर सकता है। कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट को कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करती है। यह पीएफ खाते में जमा पैसों को अलग-अलग जगहों पर निवेश करती है और फिर उससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा पीएफ सदस्यों के खाते में डालती है।

ऐसे मिलेगी खाते की जानकारी

आप EPFO की वेबसाइट की जरिए अपना पीएफ बैलैंस चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपना UAN पता होना चाहिए। आपको वेबसाइट पर UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। फिर अपने पासबुक पर जाएं और आपको क्लिक करने के बाद डिटेल्स मिल जाएंगी। इसके अलावा आप एक SMS भेजकर भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO और UAN लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। आपको मैसेज के जरिए ही पीएफ अकाउंट की डिटेल्स मिल जाएंगी।

मिस्ड कॉल के जरिए पता चल जाएगा बैलेंस

आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी। जैसी ही इस नंबर पर आप कॉल करेंगे, कॉल अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी। इसके बाद SMS के जरिए आपको पीएफ बैलैंस की जानकारी मिल जाएगी।

End Of Feed