PF Balance: मिस्ड कॉल से लेकर SMS तक, जानें कैसे चेक कर सकते हैं अपने पीएफ खाते का बैलैंस

PF Balance Check Through SMS and Missed Call: आप अपने पीएफ खाते की बैलेंस की जानकारी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर EPFO को मिस्ड कॉल कर सकते हैं या फिर SMS भी भेज सकते हैं। इस सर्विस का लाभ उठाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ पोर्टल पर रजिस्टर हो।

How to Check EPFO Passbook Online
PF Balance Check Through SMS and Missed Call: क्या आपने कभी EPFO के मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर या फिर SMS विकल्प का इस्तेमाल खाते में उपलब्ध बैलेंस को चेक करने के लिए किया है। आप अपने पीएफ खाते की बैलेंस की जानकारी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर EPFO को मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके बाद EPFO आपको SMS के जरिए आपके EPF बैलेंस के बारे में डिटेल्स भेज देगा। SMS आपके मौजूदा EPF बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी होगी। साथ ही आपने PF अकाउंट में पिछली पर कितना और कब कंट्रीब्यूशन जमा किया था, इसकी भी डिटेल्स मिल जाएगी।

SMS के जरिए कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस

SMS के जरिए से ईपीएफ पासबुक बैलेंस चेक करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ पोर्टल पर रजिस्टर हो। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से <EPFOHO UAN ENG> टाइप करें और 7738299899 पर एसएमएस भेजें। SMS सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम और गुजराती सहित कुल 10 भाषाओं में उपलब्ध है।
SMS में अंतिम तीन अक्षर आपकी पसंदीदा भाषा को दर्शाते हैं। उदाहरण के लिए, अंग्रेजी में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी के लिए ENG टाइप करें, आपको हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN भेजना होगा।
End Of Feed