PM Kisan: आधार से कैसे चेक करें पीएम किसान का स्टेटस, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Check PM Kisan status using Aadhaar: आधार कार्ड का उपयोग करके पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस आसानी से चेक किया जा सकता है। अब तक देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।
pm kisan, पीएम किसान योजना,
Check PM Kisan status using Aadhaar: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त केंद्र सरकार अगल महीने यानी फरवरी में जारी कर सकती है। सरकार इस स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी। पीएम किसान स्कीम के जरिए सरकार देश के किसानों को साल में 6000 रुपये की राशि देती है। यह राशि 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है। अब तक देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। किसान पीएम किसान स्कीम के जरिए मिली राशि का स्टेटस अपने आधार के जरिए भी देख सकते हैं।
आधार के जरिए चेक कर सकते हैं स्टेटस
आधार कार्ड का उपयोग करके पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस आसानी से चेक किया जा सकता है। अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं, तो आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर आधार नंबर के जरिए स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें। फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'Know your Status' पर क्लिक करें। स्टेट्स देखने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें। इसके बाद आपके सामने आपकी डिटेल्स ओपन हो जाएगी।
जरूरी है केवाईसी
सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी। अगर आप इस स्कीम में रजिस्टर्ड हैं और अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लीजिए। वरना 16वीं किस्त का पैसा आपके खाते में जमा नहीं होगा। लाभार्थियों की सूची देखने के लिए लाभार्थी पीएम किसान वेबसाइट पर जा सकते हैं। व्यक्ति को राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम बताना होगा और फिर पेमेंट का स्टेटस देखने के लिए रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
ऐसे पूरा करें केवाईसी
- पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें।
- व्यक्ति को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- अपने वेरिफिकेशन को प्रमाणित करने के लिए ओटीपी सबमिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited