खरीदने जा रहे हैं चांदी का सिक्का तो रट लें ये जरूरी बातें, एक झटके में कर लेंगे असली-नकली की पहचान

अलग-अलग डिजाइन वाले चमकते चांदी की सिक्के बेहद ही आकर्षक लगते हैं। लेकिन सिक्कों को खरीदते वक्त आपके बहुत सावधान रहने की जरूरत है। धनतरेस के दिन चांदी या फिर चांदी के सिक्के खरीदने जाएं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें और ज्वैलर्स से इससे जुड़े सवाल पूछना भी न भूलें।

silver, Silver Purity, Silver Coin, चांदी की शुद्धता,

How to Check Purity of Sliver: देश में त्योहारी सीजन चल रहा और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस मौसम में तमाम चीजों के साथ सोने और चांदी की भी खरीदारी बढ़ जाती है। धनतेरस और दिवाली के समय लोग चांदी के सिक्के खूब खरीदते हैं। अलग-अलग डिजाइन वाले चमकते चांदी की सिक्के बेहद ही आकर्षक लगते हैं। लेकिन सिक्कों को खरीदते वक्त आपके बहुत सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप त्योहारी सीजन में चांदी के सिक्के खरीदने जा रहे हैं, तो इसकी प्योरिटी चेक करने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखें।

चांदी में की जाती है मिलावट

शुद्ध चांदी बेहद ही नरम होती है। इसलिए मजबूती के लिए इसमें सामान्य तौर पर तांबा या जस्ता मिलाया जाता है। तब जाकर चांदी सख्त बनती है। अगर सबसे शुद्ध चांदी बात करें, तो स्टर्लिंग चांदी को बेस्ट माना जाता है। इसमें 92.5 फीसदी चांदी होती और इस पर .925 या 925 की मुहर नजर आती है। अगर बात चांदी के सिक्कों की करें, तो इनमें 90 फीसदी चांदी होती है। वहीं, चांदी से बनने वाली ज्वैलरी में अधिक मिलावट की जाती है। क्योंकि एक दम प्योरिटी वाले चांदी से गहने बनाना मुश्किल है।

ऐसे करें चांदी की शुद्धता की पहचान

अगर चांदी की शुद्धता की पहचान करना चाहते हैं, तो बता दें कि सोने की तरह इसपर भी हालमार्किंग होती है। चांदी में शुद्धता के लिए फीसदी को आधार माना जाता है। चांदी के बार पर शुद्धता लिखी होती है। जैसे 99.9 फीसदी या फिर 95 फीसदी। सबसे बेस्ट चांदी स्टर्लिंग चांदी को माना जाता है। ये बात हम आपको ऊपर पहले ही बता चुके हैं। तो अब धनतरेस के दिन चांदी या फिर चांदी के सिक्के खरीदने जाएं, तो इन बातों का ध्यान रखें और ज्वैलर्स से इससे जुड़े सवाल पूछना भी न भूलें।

End Of Feed